Word काम करते समय ऐसा कई बार होता है कि हमें कोई स्टेप बार बार दोहराना होता है इसमें बहुत समय बर्बाद हो जाता है लेकिन अगर आपको Word में Macro Create करना आता है तो आप मैक्रो Record कर उसे Use कर सकते हैं तो आईये जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो कैसे बनाते हैं- How to Create a Macro in word in Hindi
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो कैसे बनाते हैं- How to Create a Macro in word in Hindi
क्या होता है मैक्रो - What Is Macro in Hindi
माक्रोस एक प्रकार का रिकॉर्डिंग टूल है यह आपके द्वारा किये गये कार्य को रिकार्ड कर लेता और रन कराने पर उसी क्रम में उन्हें दोहरा देता है, आईये जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो कैसे बनाते हैं
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो (Macro) बनाने के लिये आपको सबसे पहले रिबन में Developer Tools टैब को अनेबल करना होगा
- इसके लिये आपको Office Button पर जाना होगा, यहा आपको Word option दिखाई देगा इस पर Click कीजिये
- यहां आपको Popular टैब में Show Develop Tab in the Ribbon का Check Box आप्शन दिखाई देगा, इस पर टिक लगा दीजिये ऐसा करने से रिबन में Developer Tools टैब दिखाई देने लग जायेगा
- इस Developer Tools पर Click कीजिये यहां आपको मैक्रो (Macro) का ऑप्शन मिल जायेगा
- Macro बनाने के लिये Record Macros पर क्लिक करें यहां आपसे Macros Name पूछा जायेगा अगर आप काेई नाम देना चाहते हैैं तो ठीक है नहीं तो Word की तरफ से उसे Macro1 या Macro2 नाम दे दिया जायेगा इसके बाद और OK करें
- अब रिकॉर्डिंग शुरू हो चुकी है आपके माउस के कर्सर पर एक पुरानी कैसेट जैसा निशान आ रहा होगा अब आप कुछ भी लिखिए वह रिकॉर्ड हो रहा है
- रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए Stop Recording पर क्लिक करें
- Record Macro को देखने के लिये View Macros पर क्लिक कीजिये और उस मैक्रो का सलेक्ट कीजिये जो आपने नाम दिया है अब Run पर क्लिक कीजिये अधिक जानकारी के लिये ऊपर दिया गया वीडीयो देखें 👆
Tag - how to make macro in word, How do you use a macro in Word, Create or run a macro, How do you create a macro, Create or run a macro, How to Create a Macro, Introduction to Microsoft Word Macros in Hindi, macros in word 2016, word macro examples, macros in word 2013, useful word macros, using the macro recorder record a macro, how to turn on track changes in word, page numbering in word, insert comment in word
0 comments:
Post a Comment