Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Wednesday, June 24, 2020

[how use the God Mode in Windows 7 in Hindi] विंडोज 7 में यूज करें गॉड मोड

[how use the God Mode in Windows 7 in Hindi] विंडोज 7 में यूज करें गॉड मोड

विंडोज के बाद विंडोज 7 माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सबसे पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। इसके अन्‍दर अनेकों ख्‍ाूबियॉ हैं जो इसके यूजर्स को अाकर्षित करती हैं। लेकिन इसके साथ ही इसमें छुपी कुछ विशेषतायें भी हैं, जिसमें बारे में कुछ ही यूजर्स जानते हैं। ऐसी ही एक विशेषता है विंडोज 7 गॉड मोड, तो आईये जानते हैं -


क्‍या है विंडोज 7 गॉड मोड - 

जैसा कि गॉड मोड के नाम से ही पता चलता है कि यह कुछ तो पावरफुल होगा, असल में विंडोज 7 गॉड मोड एक्टिव करने से आपको विंडोज 7 के सभी सिस्‍टम का अल्टीमेट कंट्रोल मिल जाता है वो भी एक ही जगह पर, गॉड मोड एक प्रकार का गुप्त डेवलपर शॉर्टकट है। जहॉ से आप  विंडोज 7 के सभी सिस्‍टमों को अधिक कुशलता से कन्‍ट्रोल कर सकते हैं। 

कैसे यूज करें विंडोज 7 गॉड मोड- 

  1. सबसे पहले डेस्‍कटॉप पर कहीं भी राइट क्लिक कर एक फोल्‍डर बनाईये। 
  2. अब इस फोल्‍डर को रीनेम करें।
  3. रीनेम में इस नीचे दिये गये कोड को वहॉ कॉपी कर दें। 
  4. GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C} और एन्‍टर करेें।
  5. रीनेम करते ही आपको कंट्रोल पैनल जैसा एक आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये। 
  6. इसके भीतर विंडोज 7 के सभी कन्‍ट्रोल दिये गये होगें। 
  7. आप जब भी चाहें इस गॉड मोड फोल्‍डर को डिलीट कर सकते हैं या डेस्‍कटाॅप के अलावा कहीं भी बना सकते हैं। 

0 comments: