Welcome to Best Computer Coaching Center

Go to choose your cources and get teach by online.

Welcome Digital marketing Courses

Digital marketing Coursesis availble on online which you want.

Welcome To Advance Courses

Advance Courses io photoshop, Page maker, Mr Photo, MS Office etc.

Welcom to Advance Digital Courses

Advance Digital Courses Web Designing, Web Developng, SEO, SMO etc.

Welcome To Advance Courses

Advance Courses io photoshop, Page maker, Mr Photo, MS Office etc.

Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Saturday, August 8, 2020

MS Paint Drawing को Desktop Background पर कैसे लगाएं?

 

MS Paint Drawing को Desktop Background पर लगाने की पूरी जानकारी

Windows Desktop Background को बदलना बहुत आसान है. आप Microsoft Windows के Desktop Background को कई तरीको से बदल सकते है. आप अपने फोटो को भी Desktop Background पर लगा सकते है. और ये कार्य आपने किया भी होगा? लेकिन, क्या आप जानते है? MS Paint की किसी भी Drawing को Desktop Background पर लगाया जा सकता है?

जी हाँ! आप Paint Drawing को भी Desktop Background के रूप में भी उपयोग कर सकते है. आप जिस Drawing पर इस समय काम कर रहे है. उसे भी आप Desktop पर लगा सकते है?

Paint Drawing को Desktop Background के रूप में Use करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन steps को पढकर MS Paint की किसी भी Drawing को आसानी से Desktop Background पर लगा पाएंगे. तो आइए MS Paint की Drawing को Desktop Background पर लगाते है.

Paint Drawing को Desktop Background पर लगाने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.

2. MS Paint को Open करने के बाद जिस Drawing या Picture को आप Desktop Background के रूप में Use करना चाहते है. उसे भी Paint में Open कर लें

3. इसके बाद Paint Button पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर आपके सामने MS Paint Button Menu ख़ुल जाएगी.

paint-button-menu

4. अब यहां से Set as desktop background पर माउस पॉइंटर को ले जाकर इसके सामने दिख रहे Arrow पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर आपके सामने Set as desktop background से संबंधित और विकल्प खुल जाएगे.

ms-paint-set-as-desktop-background-menu

5. यहाँ आपको Background लगाने से संबंधित तीन विकल्प मिलेंगे. FillTile, और Center. इनमे से किसी एक पर क्लिक करें. और Drawing या Picture Desktop Background पर लग जाएगी.

MS Paint में Drawing को Print कैसे करें?

 

MS Paint में किसी Picture/Shape को Print कैसे करें?

MS Paint मे किसी Picture/Drawing को Print करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. आप इन steps को पढकर MS Paint मे किसी भी Image/Drawing को आसानी से Print कर पाएंगे. तो आइए MS Paint में Picture/Drawing को Print करते है.

Paint Drawing को Print करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.

2. MS Paint को Open करने के बाद इसमे आप जिस भी Picture/Drawing को Print करना चाहते है उसे MS Paint में Open कर लिजिए.

3. Picture/Drawing को Open करने के बाद Paint Button पर क्लिक करना है.

4. अब आपको यहां से Print पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके सामने MS Paint Print Dialog Box Open हो जाएगा. यहाँ से आप आवश्यक Change कर MS Paint File को Print कर सकते है.

Print-Dialog-Box

5. आप Keyboard से CTRL + P भी दबा सकते है. इस शॉर्टकट को दबाने के बाद भी Print Dialog Box खुल जाता है. आप यहाँ से अपनी सुविधानुसार बदलाव करके Drawing का Print ले सकते है.

MS Paint में Text कैसे Insert/Add करते हैं?

 

MS Paint में Text कैसे लिखते हैं?

MS Paint में Drawing Tools के अलावा भी कई और टूल्स होते है. इनमे से एक होता है – Text Tool. किसी भी Paint Drawing में Text Insert करने के लिए Text Tool का उपयोग किया जाता है. Text Tool के द्वारा Paint Drawings, Shapes में Text Insert करके उन्हें और भी प्रभावशाली और सुंदर बनाया जा सकता है.

MS Paint Text Tool आपको साधारण रूप से Paint Drawings, Pictures, Shapes आदि में Text Insert करने की सुविधा प्रदान करता है. इसके द्वारा आप Text की कुछ Formatting जैसे, Bold, Italic, Underline आदि कर सकते है. इसके अलावा Font Face, Font Size, और Font Color भी आप Change कर सकते है.

इस Tutorial में हम आपको बताऐंगे कि MS Paint का Text Tool क्या होता है? इसे किस तरह उपयोग में लिया जाता है? इससे किस प्रकार Drawings, Pictures में Text लिखा जाता है?

MS Paint Text Tool की जानकारी

MS Paint में Text लिखने के लिए जिस Tool को उपयोग में लिया जाता है. उसे ही Text Tool के नाम से जानते है. इसके द्वारा आप Paint में कहीं भी अपनी पसंद का Text लिख सकते हैं. Text Tool में Text के लिए कई तरह के अन्य टूल्स भी होते है. इनके द्वारा आप Insert Text की कुछ Formatting कर सकते है. Text Tool की मदद से आप Paint Drawings , Shapes में अपनी पसंद का Text लिख सकते है. इसके अलावा आप Blank (ख़ाली) Canvas पर भी Text लिख सकते है.

Paint में Text Tool को Open करना और Text लिखने का तरीका

1. Text Tool को Open करने के लिए आपको पहले MS Paint को Open करना है.

2. इसके बाद जिस Picture, Drawing और Shape में आपको Text Insert करना है. उसे भी Paint में Open कीजिए. हमने आपके लिए एक Picture Open की है. जिसमें तीन बादल है. हम तीनों बादलों में Text Insert करेंगे.

three-cloud-black-drawing-in-ms-paint

3. अब Text Tool को Open करने के लिए Home Tab के Tools Group में से A (Text) के Icon पर क्लिक कीजिए.

selecting-text-tool-in-ms-paint

4. Text पर क्लिक करने के बाद Text Tool Select हो जाएगा. इसे जानने के लिए की Text Tool Select हुआ है या नही? अपने Mouse Pointer को Left Click दबाते हुए खीचींए. ऐसा करने पर एक Text Box बन जाएगा. जिसमे एक Cursor Blink कर रहा होगा. और MS Paint की Tab Bar में Text नाम की एक और Bar Add हो गई है.

5. अब आपको अपनी पसंद अनुसार MS Paint के Text Area में कुछ लिखना है. हमने आपको दिखाने के लिए ऊपर एक Picture को Open किया था. जिसमे हमने अब इस वेबसाईट का नाम ही Text के रूप में लिखा है. आप नीचे देख सकते है कि हमने तीनों बादलों में Text Insert किया है. आप भी अपने Text को लिख सकते है.

text-tool-in-ms-paint

6. एक बात आप भी सोच रहे होंगे कि एक बादल में तो Text Black लिखा गया है. और अन्य दो में Text को अलग-अलग Color में लिखा गया है. ये कैसे हुआ? आप चिंता मत कीजिए. MS Paint में Text को Color भी किया जा सकता है. कैसे? इसके बारे में हमने नीचे बताया है.

MS Paint में Text की Formatting करना और Text को Color करना

ऊपर आप Text Insert करना तो सीख ही गए है. अब हम आपको बताऐंगे कि कैसे इस Text सजावट की जाती है? हमने आपको पहले भी बताया थ कि आप MS Paint में लिखें गए Text की साधारण Formatting कर सकते है. आप Font Face, Font Size, Font Color बदल सकते है. इसके अलावा आप Text को Bold, Italic और Underline भी कर सकते है. तो आइए Text की Formatting और Color करते है.

1. Text का Font, Font Size, और Bold, Italic, Underline करने के लिए आप Text Tab के Font Group (जो हिस्सा लाल हुआ पडा है) मे जाकर अपने हिसाब से Font, Font Size और Formatting कर सकते है. जब आप ये Formatting करना चाहे तो आपका Text Box Open ही रहना चाहिए. क्योंकि एक बार Text Box से बाहर आने पर आप दुबारा उस Text को Edit नही कर सकते है.

text-tool-showing-font-group-in-ms-paint

2. यदि आप Text में Background Color भी लगाना चाहते है. तो Background Group से Opaque पर क्लिक कीजिए. और Color Group में से Color 2 पर क्लिक करके Color Palette से अपने मन पसंद Color पर क्लिक कीजिए.

selecting-color-in-ms-paint

3. यदि आपको Text को Color करना है. तो आप Color Group में जाकर अपनी पसंद का Color कर सकते है. जिस Color को आप लेना चाहते है. उसके ऊपर बस क्लिक कीजिए. और अपना Text लिखिए.

MS Paint में Magnifier Tool का उपयोग कैसे करें?

 

MS Paint Magnifier Tool

आप MS Paint में किसी Image के एक छोटे हिस्से पर काम करना चाहते है. तो पहले आपको उस हिस्से को बडा (zoom in) करना पडता है. इसके लिए MS Paint में Magnifier Tool का उपयोग किया जाता है. Magnifier का उपयोग किसी Drawing, Shape को Zoom in (बडा करना) करने के लिए किया जाता है. ताकि किसी Picture, Drawing के छोटे भाग को भी Edit किया जा सके.

इस Tutorial में हम आपको बताऐंगे कि कैसे Magnifier Tool का उपयोग किया जाता है? और कैसे किसी Picture के छोटे भाग को बडा (zoom in) किया जाता है? तो आइए नीचे Step-by-Step तरीके से जानते है कि कैसे MS Paint में Magnifier Tool को Use किया जाता है?

Magnifier Tool को Use करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open करें.

2. अब आप जिस Picture, Drawing, Shape को Edit करना चाहते है. उसे भी MS Paint में Open करले या आप अभी अपने लिए कोई नयी Drawing बना सकते है.

3. अब आपको Magnifier Tool को Select करना है. इसे Select करने के लिए Home Tab के Tools Group में से Magnifier के Icon पर क्लिक कीजिए. यह जानने के लिए कि Magnifier Select हुआ है या नही? अपने माउस पॉइटंर को देखीए, जो Magnifier में बदल गया है.

selecting-magnifier-tool-in-ms-paint

4. अब जिस हिस्से को आप बडा (zoom in) करके देखना चाहते है उसके ऊपर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर Picture बडी होती जाएगी मतलब आपके पास आती जाएगी. अब आप Picture को Edit कर सकते है.

5. जब आपका काम पूरा हो जाए तो वापस छोटा (zoom out) करने के लिए माउस से Right Click को दबाएं. Picture वापस अपने वास्तविक Size में आने लगेगी.

6. इसके अलावा आप Paint Drawing या Drawing Area को बडा या छोटा करने के लिए Status Bar के दांये कोने में नीचे स्थित Zoom Slider का भी उपयोग कर सकते है.

MS Paint में Eraser Tool का उपयोग करना.

 

MS Paint में Eraser Tool को उपयोग करने की जानकारी

MS Paint में किसी Drawing, Shape को मिटाने के लिए Eraser Tool दिया गया है. इसके द्वारा (Eraser) आप किसी भी Shape और Image को पूरी या फिर उसके किसी हिस्से को मिटा सकते है.

MS Paint में Eraser Tool को कैसे Use किया जाता है? इससे कैसे किसी Picture को Erase किया जाता है? इसके बारे में हमने नीचे Step-by-Step तरीके से बताया है.

MS Paint में Eraser को उपयोग करना

1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.

2. अब आप जिस Picture, Drawing, Shape को Erase करना (मिटाना) चाहते है. उसे भी MS Paint में Open करले या आप अभी अपने लिए कोई नयी Drawing बना सकते है. हमने आपके लिए एक Picture खोली है. जिसमे तीन बादल है. जिनमे से हम पहले बादल को मिटाएंग़े.

three-cloud-black-drawing-in-ms-paint

3. अब आपको Eraser Tool को Select करना है. इसे Select करने के लिए Home Tab के Tools Group में से Eraser के Icon पर क्लिक कीजिए. यह जानने के लिए कि Eraser Select हुआ है या नही? अपने माउस पॉइटंर को देखीए, जो Eraser (Square Box) में बदल गया है.

4. अब की-बोर्ड से Ctrl के साथ + (plus) को दबाकर Eraser को बडा करें. और छोटा करने के लिए Ctrl के साथ  (Minus) को दबाएं. इसके बाद Color 2 पर क्लिक करके Color Palette से White Color पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर Background Color White हो जाएगा. Background Color को सफेद रखना जरूरी है. क्योंकि जब आप Eraser का उपयोग करते है, तो वह Background Color का ही उपयोग करती है. इसलिए ये सफेद होना जरूरी है.

selecting-color-in-ms-paint

5. इसके बाद आप जिस हिस्से को मिटाना चाहते है, उसके ऊपर Eraser को ले जाकर माउस को खींचिए. और आपकी Image मिटती जाएगी.

ms-paint-showing-erased-picture

6. आप ऊपर देख सकते है कि Eraser से बादल का सामने का भाग मिट गया है. आप चाहे तो पूरी Picture को भी मिटा सकते है.

MS Paint Drawing/Picture की Image Property कैसे देखें?

 

MS Paint Drawing या Picture की Image Property कैसे देखें?

MS Paint में बनी हुई Image की Property देखने के लिए Image Property का उपयोग किया जाता है. Image Property के द्वारा आप उस Image का Disk Size, Resolution आदि को देख सकते है. इसके अलावा आप उस Image की Width, Height और Color भी देख सकते है.

MS Paint में Image Property के द्वारा Canvas का Size भी बदला जा सकता है. यहाँ आप अपने उपयोग के अनुसार Canvas की Width और Height Set कर सकते है.

नीचे हमने Step-by-Step तरीके से बताया है कि कैसे आप Microsoft Paint में Image Property को देख सकते है?

Paint Drawing की Image Property को देखने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.

2. अब आप जिस Picture/Image की Property देखना चाहते है, उसे भी Open कीजिए.

3. इसे खोलने के बाद Paint Button पर क्लिक कीजिए.

4Paint Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Paint Button Menu खुल जाएगी. यहाँ से Properties पर क्लिक कीजिए.

paint-button-menu

5Properties पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस Image की Property Open हो जाएगी.

ms-paint-image-property

6. ऊपर आप देख सकते है कि एक Image Property में क्या-क्या दिखाया जाता है. यहाँ से आप उस Current Drawing के बारे में जान सकते है. यदि आप इस Drawing का Size बदलना चाहते है, तो आप इसे भी यहाँ से बदल सकते है.

MS Paint में Text कैसे Insert/Add करते हैं?

 

MS Paint में Text कैसे लिखते हैं?

MS Paint में Drawing Tools के अलावा भी कई और टूल्स होते है. इनमे से एक होता है – Text Tool. किसी भी Paint Drawing में Text Insert करने के लिए Text Tool का उपयोग किया जाता है. Text Tool के द्वारा Paint Drawings, Shapes में Text Insert करके उन्हें और भी प्रभावशाली और सुंदर बनाया जा सकता है.

MS Paint Text Tool आपको साधारण रूप से Paint Drawings, Pictures, Shapes आदि में Text Insert करने की सुविधा प्रदान करता है. इसके द्वारा आप Text की कुछ Formatting जैसे, Bold, Italic, Underline आदि कर सकते है. इसके अलावा Font Face, Font Size, और Font Color भी आप Change कर सकते है.

इस Tutorial में हम आपको बताऐंगे कि MS Paint का Text Tool क्या होता है? इसे किस तरह उपयोग में लिया जाता है? इससे किस प्रकार Drawings, Pictures में Text लिखा जाता है?

MS Paint Text Tool की जानकारी

MS Paint में Text लिखने के लिए जिस Tool को उपयोग में लिया जाता है. उसे ही Text Tool के नाम से जानते है. इसके द्वारा आप Paint में कहीं भी अपनी पसंद का Text लिख सकते हैं. Text Tool में Text के लिए कई तरह के अन्य टूल्स भी होते है. इनके द्वारा आप Insert Text की कुछ Formatting कर सकते है. Text Tool की मदद से आप Paint Drawings , Shapes में अपनी पसंद का Text लिख सकते है. इसके अलावा आप Blank (ख़ाली) Canvas पर भी Text लिख सकते है.

Paint में Text Tool को Open करना और Text लिखने का तरीका

1. Text Tool को Open करने के लिए आपको पहले MS Paint को Open करना है.

2. इसके बाद जिस Picture, Drawing और Shape में आपको Text Insert करना है. उसे भी Paint में Open कीजिए. हमने आपके लिए एक Picture Open की है. जिसमें तीन बादल है. हम तीनों बादलों में Text Insert करेंगे.

three-cloud-black-drawing-in-ms-paint

3. अब Text Tool को Open करने के लिए Home Tab के Tools Group में से A (Text) के Icon पर क्लिक कीजिए.

selecting-text-tool-in-ms-paint

4. Text पर क्लिक करने के बाद Text Tool Select हो जाएगा. इसे जानने के लिए की Text Tool Select हुआ है या नही? अपने Mouse Pointer को Left Click दबाते हुए खीचींए. ऐसा करने पर एक Text Box बन जाएगा. जिसमे एक Cursor Blink कर रहा होगा. और MS Paint की Tab Bar में Text नाम की एक और Bar Add हो गई है.

5. अब आपको अपनी पसंद अनुसार MS Paint के Text Area में कुछ लिखना है. हमने आपको दिखाने के लिए ऊपर एक Picture को Open किया था. जिसमे हमने अब इस वेबसाईट का नाम ही Text के रूप में लिखा है. आप नीचे देख सकते है कि हमने तीनों बादलों में Text Insert किया है. आप भी अपने Text को लिख सकते है.

text-tool-in-ms-paint

6. एक बात आप भी सोच रहे होंगे कि एक बादल में तो Text Black लिखा गया है. और अन्य दो में Text को अलग-अलग Color में लिखा गया है. ये कैसे हुआ? आप चिंता मत कीजिए. MS Paint में Text को Color भी किया जा सकता है. कैसे? इसके बारे में हमने नीचे बताया है.

MS Paint में Text की Formatting करना और Text को Color करना

ऊपर आप Text Insert करना तो सीख ही गए है. अब हम आपको बताऐंगे कि कैसे इस Text सजावट की जाती है? हमने आपको पहले भी बताया थ कि आप MS Paint में लिखें गए Text की साधारण Formatting कर सकते है. आप Font Face, Font Size, Font Color बदल सकते है. इसके अलावा आप Text को Bold, Italic और Underline भी कर सकते है. तो आइए Text की Formatting और Color करते है.

1. Text का Font, Font Size, और Bold, Italic, Underline करने के लिए आप Text Tab के Font Group (जो हिस्सा लाल हुआ पडा है) मे जाकर अपने हिसाब से Font, Font Size और Formatting कर सकते है. जब आप ये Formatting करना चाहे तो आपका Text Box Open ही रहना चाहिए. क्योंकि एक बार Text Box से बाहर आने पर आप दुबारा उस Text को Edit नही कर सकते है.

text-tool-showing-font-group-in-ms-paint

2. यदि आप Text में Background Color भी लगाना चाहते है. तो Background Group से Opaque पर क्लिक कीजिए. और Color Group में से Color 2 पर क्लिक करके Color Palette से अपने मन पसंद Color पर क्लिक कीजिए.

selecting-color-in-ms-paint

3. यदि आपको Text को Color करना है. तो आप Color Group में जाकर अपनी पसंद का Color कर सकते है. जिस Color को आप लेना चाहते है. उसके ऊपर बस क्लिक कीजिए. और अपना Text लिखिए.

MS Paint Drawings Images को Color कैसे करें?

 

MS Paint में किसी Picture Drawing को Color कैसे किया जाता है?

आप MS Paint में Pictures को Color करके उसे और प्रभावी बना सकते है. और कहा भी जाता है कि, “एक पिक्चर हजार शब्दों के बराबर होती है..” और वो पिक्चर रंगीन हो तो फिर उसका प्रभाव दुगुना हो जाता है. इसलिए MS Paint में भी Pictures को Color करने के लिए Tools दिए गए है. इनका उपयोग करके आप आसानी से Pictures में अपनी पसंद के Color भर सकते है.

MS Paint में Pictures को Color करने के लिए कई Tools उपलब्ध करवायें है. इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि कैसे इन Tools का उपयोग करके किसी भी Pictures को Color किया जा सकता है. इसके अलावा आप Shapes और Drawings में भी Color कर सकते है.

MS Paint के Color Tools

MS Paint में Color के साथ काम करने के लिए कई Tools दिए गए है. पहल हम इनके बारे में जानेंगे . उसके बाद Pictures और Shapes में Color कैसे किया जाता है? इसके बारे में आपको बताएंगे. नीचे हमने Color Tools के बारे में बताया है.

ms-paint-color-tools

ऊपर आप देख सकते है कि MS Paint में Picture को Color करने के लिए कितने Tools है. आइए अब प्रत्येक Tool के बारे में जानते है.

Fill with Color

Fill with Color को Color Bucket भी कहते है. इसका उपयोग Selected Color को Picture, Drawings और Shapes में भरने के लिए किया जाता है. इसे Select करने के लिए इसके ऊपर Mouse से Left Click को दबाएं.

Color Picker

जैसा नाम से ही स्पष्ट है. Color Picker Tool का उपयोग किसी Picture के Color को Pick करने के लिए किया जाता है. जिस Color पर Color Picker को रखा जाता है. वहीं Color आप उपयोग में ले सकते है. इसे भी उपयोग में करने के लिए इसके ऊपर माउस पॉइटंर को ले जाकर Left Click दबाएं.

Color Box

Color Box बताते है कि वर्तमान में किस Color को इस्तेमाल किया जा रहा है. Color 1 Foreground Color को दर्शाता है. जिसे आप Left Click के द्वारा उपयोग करते है. और Color 2 Background Color को दर्शाता है. जिसे आप Right Click के द्वारा इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा यही Color Eraser टूल भी इस्तेमाल करता है.

Color Palette

Color Palette में सभी मुख्य Color को दिखाया जाता है. आप जिस भी Color को उपयोग में लेना चाहते है. उसके ऊपर क्लिक करें और उसे इस्तेमाल कर सकते है.

Edit Color

Color Palette के बगल में ही Edit Color  होता है. इसका उपयोग अपने अनुसार Color को Mix करने के लिए किया जाता है. जब आपको Color Palette से कोई Color पसंद न आए तो आप यहाँ से अपनी पसंद का Color बना सकते है. और उसका उपयोग कर सकते है.

MS Paint Drawing Picture में Color भरने का तरीका

अब आप MS Paint में उपलब्ध Color Tools से तो अच्छी तरह से परिचित हो चुके है. अब हम आपको बताएंगे कि कैसे किसी Picture को MS Paint में Color किया जाता है.

1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.

2. अब आप जिस Picture, Drawing, Shape को Color करना चाहते है. उसे भी MS Paint में Open करले या आप अभी अपने लिए कोई नयी Drawing बना सकते है. हमने आपके लिए एक Picture खोली है. जिसमे तीन बादल है. हम बादलो को लाल Color करेंग़े.

three-cloud-black-drawing-in-ms-paint

3. अब आपको Fill with Color Tool को Select करना है. इसे Select करने के लिए Home Tab के Tools Group में से Bucket के Icon पर क्लिक कीजिए. यह जानने के लिए कि Fill with Color Select हुआ है या नही? अपने माउस पॉइटंर को देखीए, जो Bucket में बदल गया है.

selecting-fill-with-color-tool-in-ms-paint

4. अब Color 1 पर क्लिक करके Color Palette से अपनी पसंद के Color पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर वह Color Select हो जाएगा. अब आप इस Color को अपनी Pictures में Color Bucket के द्वारा भर सकते है.

selecting-color-in-ms-paint

5. हमने यहाँ से लाल रंग को बादलों के लिए चुना था. जिन्हे अब Color कर दिया गया है. आप इन्हें नीचे देख सकते है.

three-red-color-cloud-drawing

MS Paint Drawing को Rotate कैसे करें?

 

MS Paint में किसी Picture को Rotate कैसे करते है?

आपको MS Paint किसी Picture या Drawing को Rotate करना है. तो इसके लिए MS Paint में Rotate Tool का उपयोग किया जाता है. Rotate उपयोग करने में बहुत ही सरल टूल है. आप आसानी से इसमें किसी भी Picture/Drawing को किसी भी कोण (Degree) पर Rotate कर सकते है.

Rotate Tool के द्वारा आप Paint Drawing के अलावा Text को भी अपने हिसाब से Rotate कर सकते है.

इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Picture/Drawing/Shapes आदि को Rotate कर सकते है. MS Paint में किसी Picture को आप Right, Left दिशा में Rotate कर सकते है. इसके अलावा आप Flip भी कर सकते है. नीचे हमने Step-by-Step तरीके से बताया है. कैसे आप MS Paint में किसी Picture को Rotate कर सकते है.

Paint में Image को Rotate करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.

2. अब आप इस Picture के जिस हिस्से को Rotate करना चाहते है. उसे Select कीजिए. आप चाहे तो पूरी Picture को भी Rotate कर सकते है. हमने आपके लिए एक Picture खोली है. जिसमे तीन बादल है. इसमें हमने पहले बादल को Select किया है. हम इस बादल को उल्टा करेंगे.

MS-Paint-Window-Showing-Selection-of-Drawing

3. Select करने के बाद Picture Rotate करने के लिए तैयार है. अब Home Tab के Image Group से Rotate पर क्लिक कीजिए.

selecting-rotate-in-ms-paint

4. Rotate पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Rotate से संबंधित कई विकल्प खुलेंगे. इनमें आपको Rotate right 90Rotate left 90Rotate 180Flip vertical और Flip horizontal. आप जिस भी कोण पर Picture को Rotate करना चाहते है. उसके ऊपर क्लिक कीजिए.

5. हमने ऊपर दिखाए गए बादलों में से बादल 1 को Rotate 180 किया था. जो अब 180 घूम चुका है. जिसे आप नीचे देख सकते है.

ms-paint-rotate-picture

6. अब आप देख सकते है कि सिर्फ बादल 1 ही Rotate हुआ है. बाकी दो बादल पहले के समान है. जब किसी Picture को Rotate किया जाता है, तो उसका Selected हिस्सा ही प्रभावित होता है. शेष भाग पहले जैसा ही रहता है.

MS Paint Drawing Image को Resize कैसे करें?

 

MS Paint Drawing Image को Resize कैसे करें?

आपके पास कोई Picture है. जिसे आप MS Paint के द्वारा Resize करना चाहते है. मतलब आप उस Picture को छोटा या बडा करना चाहते है. तो MS Paint में Images का Size बदलने के लिए Resize Tool का उपयोग किया जाता है. Resize के द्वारा आप किसी भी Drawing, Image, Shape आदि को MS Paint के द्वारा अपने उपयोग के लिए Size बदल सकते है.

इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि कैसे MS Paint में किसी Picture का Size बदला जाता हैं? आप सिर्फ Picture ही नहीं. इसके अलावा आप Drawings और Shapes को भी Resize कर पाएंगे. नीचे हमने Step-by-Step तरीके से बताया है. कैसे Paint में Pictures को Resize किया जाता है?

MS Paint Drawings, Pictures को Resize करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.

2. अब आप इस Picture के जिस हिस्से को बडा या छोटा चाहते है, मतलब Resize करना चाहते है. उसे Select कीजिए. आप चाहे तो पूरी Picture को भी Resize कर सकते है. हमने आपके लिए एक Picture खोली है. जिसमे तीन बादल है. इसमें हमने पहले बादल को Select किया है. हम इस बादल को पहले से थोडा बडा करेंगे.

MS-Paint-Window-Showing-Selection-of-Drawing

3. Select करने के बाद Picture Resize करने के लिए तैयार है. अब Home Tab के Image Group से Resize पर क्लिक कीजिए. या Keybaord से Ctrl + W Keys को एक साथ दबाएं.

selecting-resize-in-ms-paint

4Resize पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Resize and Skew Box खुल जाएगा. यहाँ आपको Picture को Resize करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे. पहला Percentage और दूसरा Pixels. आप जिस भी Unit में Picture को Resize करना चाहते है. उसको Select करके Size लिख दें.

ms-paint-resize-and-skew-box

5. जैसे हमने बादल को बडा करने के लिए पहले Pixels पर क्लिक किया है. और उसके बाद Horizontal: के आगे के बॉक्स में Size को लिखा है. हम बादल 1 को 175 Pixels का बनाना चाहते है. इस बात का ध्यान रखे कि आप केवल एक ही Size लिखें. दूसरा अपने आप लिख जाएगा. यदि आप इस Picture को झुकाना (Skew) भी चाहते है, तो नीचे Skew बॉक्स में उसकी Degree लिखें. हमने यहाँ Horizontal: 20 और Vertical: 5 लिखा है. और इसके बाद OK पर क्लिक करें.

6. जैसे ही आप OK पर क्लिक करेंगे . Picture का Selected Area Resize हो जाएगा. ऊपर दिखाई दे रही Picture में हमने बादल 1 को Resize किया है.

ms-paint-resized-picture

7. अब आप देख सकते है कि सिर्फ बादल 1 ही Resize हुआ है. बाकी दो बादल पहले के समान है. जब किसी Picture को Resize किया जाता है, तो उसका Resized हिस्सा ही प्रभावित होता है. शेष भाग पहले जैसा ही रहता है.

MS Paint में किसी Picture/Drawing को Crop कैसे करें?

 

MS Paint Picture Drawing को Crop कैसे करें?

आपको MS Paint में किसी Picture का एक खास हिस्सा ही काम में लेना है. तो इसके लिए MS Paint में Crop Tool का Use किया जाता है. Crop के द्वारा आप Image का एक विशेष भाग को Crop करके इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा आप कि भी Paint Drawing और Shape को भी Crop कर सकते है.

Picture को Crop करने के बाद उसका Cropped हिस्सा ही दिखाई देता है. शेष भाग हट जाता है. इसलिए आप जिस हिस्से को Crop करना चाहते है. उसे सावधानीपूर्वक Select करना चाहिए.

इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि Paint में Crop Tool का उपयोग कैसे किया जाता है? और Crop करने के लिए किसी Picture को कैसे Select किया जाता है?

MS Paint Picture Drawing को Crop करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.

2. अब आप इस Picture के जिस हिस्से को रखना चाहते है, मतलब Crop करना चाहते है. उसे Select कीजिए. हमने आपके लिए एक Picture खोली है. जिसमे तीन बादल है. इसमें हमने पहले बादल को Select किया है.

3. Select करने के बाद Picture Crop करने के लिए तैयार है. अब Home Tab के Image Group से Crop पर क्लिक कीजिए. या Keyboard से Ctrl + Shift + X Keys को एक साथ दबाएं.

selecting-crop-in-ms-paint

4. जैसे ही आप Crop पर क्लिक करेंगे . Picture का Selected Area Crop हो जाएगा. ऊपर दिखाई दे रही Picture में हमने बादल 1 को Crop किया है.

ms-paint-cropped-picture

5. अब आप देख सकते है कि सिर्फ बादल 1 ही दिखाई दे रहा है. बाकी दो बादल हट गए है. जब किसी Picture को Crop किया जाता है, तो उसका Cropped हिस्सा ही दिखाई देता है. शेष भाग हट जाता है.