Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Saturday, August 8, 2020

MS Paint Drawing/Picture की Image Property कैसे देखें?

 

MS Paint Drawing या Picture की Image Property कैसे देखें?

MS Paint में बनी हुई Image की Property देखने के लिए Image Property का उपयोग किया जाता है. Image Property के द्वारा आप उस Image का Disk Size, Resolution आदि को देख सकते है. इसके अलावा आप उस Image की Width, Height और Color भी देख सकते है.

MS Paint में Image Property के द्वारा Canvas का Size भी बदला जा सकता है. यहाँ आप अपने उपयोग के अनुसार Canvas की Width और Height Set कर सकते है.

नीचे हमने Step-by-Step तरीके से बताया है कि कैसे आप Microsoft Paint में Image Property को देख सकते है?

Paint Drawing की Image Property को देखने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.

2. अब आप जिस Picture/Image की Property देखना चाहते है, उसे भी Open कीजिए.

3. इसे खोलने के बाद Paint Button पर क्लिक कीजिए.

4Paint Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Paint Button Menu खुल जाएगी. यहाँ से Properties पर क्लिक कीजिए.

paint-button-menu

5Properties पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस Image की Property Open हो जाएगी.

ms-paint-image-property

6. ऊपर आप देख सकते है कि एक Image Property में क्या-क्या दिखाया जाता है. यहाँ से आप उस Current Drawing के बारे में जान सकते है. यदि आप इस Drawing का Size बदलना चाहते है, तो आप इसे भी यहाँ से बदल सकते है.

0 comments: