Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Saturday, August 8, 2020

MS Paint Drawings Images को Color कैसे करें?

 

MS Paint में किसी Picture Drawing को Color कैसे किया जाता है?

आप MS Paint में Pictures को Color करके उसे और प्रभावी बना सकते है. और कहा भी जाता है कि, “एक पिक्चर हजार शब्दों के बराबर होती है..” और वो पिक्चर रंगीन हो तो फिर उसका प्रभाव दुगुना हो जाता है. इसलिए MS Paint में भी Pictures को Color करने के लिए Tools दिए गए है. इनका उपयोग करके आप आसानी से Pictures में अपनी पसंद के Color भर सकते है.

MS Paint में Pictures को Color करने के लिए कई Tools उपलब्ध करवायें है. इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि कैसे इन Tools का उपयोग करके किसी भी Pictures को Color किया जा सकता है. इसके अलावा आप Shapes और Drawings में भी Color कर सकते है.

MS Paint के Color Tools

MS Paint में Color के साथ काम करने के लिए कई Tools दिए गए है. पहल हम इनके बारे में जानेंगे . उसके बाद Pictures और Shapes में Color कैसे किया जाता है? इसके बारे में आपको बताएंगे. नीचे हमने Color Tools के बारे में बताया है.

ms-paint-color-tools

ऊपर आप देख सकते है कि MS Paint में Picture को Color करने के लिए कितने Tools है. आइए अब प्रत्येक Tool के बारे में जानते है.

Fill with Color

Fill with Color को Color Bucket भी कहते है. इसका उपयोग Selected Color को Picture, Drawings और Shapes में भरने के लिए किया जाता है. इसे Select करने के लिए इसके ऊपर Mouse से Left Click को दबाएं.

Color Picker

जैसा नाम से ही स्पष्ट है. Color Picker Tool का उपयोग किसी Picture के Color को Pick करने के लिए किया जाता है. जिस Color पर Color Picker को रखा जाता है. वहीं Color आप उपयोग में ले सकते है. इसे भी उपयोग में करने के लिए इसके ऊपर माउस पॉइटंर को ले जाकर Left Click दबाएं.

Color Box

Color Box बताते है कि वर्तमान में किस Color को इस्तेमाल किया जा रहा है. Color 1 Foreground Color को दर्शाता है. जिसे आप Left Click के द्वारा उपयोग करते है. और Color 2 Background Color को दर्शाता है. जिसे आप Right Click के द्वारा इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा यही Color Eraser टूल भी इस्तेमाल करता है.

Color Palette

Color Palette में सभी मुख्य Color को दिखाया जाता है. आप जिस भी Color को उपयोग में लेना चाहते है. उसके ऊपर क्लिक करें और उसे इस्तेमाल कर सकते है.

Edit Color

Color Palette के बगल में ही Edit Color  होता है. इसका उपयोग अपने अनुसार Color को Mix करने के लिए किया जाता है. जब आपको Color Palette से कोई Color पसंद न आए तो आप यहाँ से अपनी पसंद का Color बना सकते है. और उसका उपयोग कर सकते है.

MS Paint Drawing Picture में Color भरने का तरीका

अब आप MS Paint में उपलब्ध Color Tools से तो अच्छी तरह से परिचित हो चुके है. अब हम आपको बताएंगे कि कैसे किसी Picture को MS Paint में Color किया जाता है.

1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.

2. अब आप जिस Picture, Drawing, Shape को Color करना चाहते है. उसे भी MS Paint में Open करले या आप अभी अपने लिए कोई नयी Drawing बना सकते है. हमने आपके लिए एक Picture खोली है. जिसमे तीन बादल है. हम बादलो को लाल Color करेंग़े.

three-cloud-black-drawing-in-ms-paint

3. अब आपको Fill with Color Tool को Select करना है. इसे Select करने के लिए Home Tab के Tools Group में से Bucket के Icon पर क्लिक कीजिए. यह जानने के लिए कि Fill with Color Select हुआ है या नही? अपने माउस पॉइटंर को देखीए, जो Bucket में बदल गया है.

selecting-fill-with-color-tool-in-ms-paint

4. अब Color 1 पर क्लिक करके Color Palette से अपनी पसंद के Color पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर वह Color Select हो जाएगा. अब आप इस Color को अपनी Pictures में Color Bucket के द्वारा भर सकते है.

selecting-color-in-ms-paint

5. हमने यहाँ से लाल रंग को बादलों के लिए चुना था. जिन्हे अब Color कर दिया गया है. आप इन्हें नीचे देख सकते है.

three-red-color-cloud-drawing

0 comments: