MS Paint में किसी Picture को Rotate कैसे करते है?
आपको MS Paint किसी Picture या Drawing को Rotate करना है. तो इसके लिए MS Paint में Rotate Tool का उपयोग किया जाता है. Rotate उपयोग करने में बहुत ही सरल टूल है. आप आसानी से इसमें किसी भी Picture/Drawing को किसी भी कोण (Degree) पर Rotate कर सकते है.
Rotate Tool के द्वारा आप Paint Drawing के अलावा Text को भी अपने हिसाब से Rotate कर सकते है.
इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Picture/Drawing/Shapes आदि को Rotate कर सकते है. MS Paint में किसी Picture को आप Right, Left दिशा में Rotate कर सकते है. इसके अलावा आप Flip भी कर सकते है. नीचे हमने Step-by-Step तरीके से बताया है. कैसे आप MS Paint में किसी Picture को Rotate कर सकते है.
Paint में Image को Rotate करने का तरीका
1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.
2. अब आप इस Picture के जिस हिस्से को Rotate करना चाहते है. उसे Select कीजिए. आप चाहे तो पूरी Picture को भी Rotate कर सकते है. हमने आपके लिए एक Picture खोली है. जिसमे तीन बादल है. इसमें हमने पहले बादल को Select किया है. हम इस बादल को उल्टा करेंगे.
3. Select करने के बाद Picture Rotate करने के लिए तैयार है. अब Home Tab के Image Group से Rotate पर क्लिक कीजिए.
4. Rotate पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Rotate से संबंधित कई विकल्प खुलेंगे. इनमें आपको Rotate right 90, Rotate left 90, Rotate 180, Flip vertical और Flip horizontal. आप जिस भी कोण पर Picture को Rotate करना चाहते है. उसके ऊपर क्लिक कीजिए.
5. हमने ऊपर दिखाए गए बादलों में से बादल 1 को Rotate 180 किया था. जो अब 180 घूम चुका है. जिसे आप नीचे देख सकते है.
6. अब आप देख सकते है कि सिर्फ बादल 1 ही Rotate हुआ है. बाकी दो बादल पहले के समान है. जब किसी Picture को Rotate किया जाता है, तो उसका Selected हिस्सा ही प्रभावित होता है. शेष भाग पहले जैसा ही रहता है.
0 comments:
Post a Comment