Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Saturday, August 8, 2020

MS Paint में किसी Picture/Drawing को Crop कैसे करें?

 

MS Paint Picture Drawing को Crop कैसे करें?

आपको MS Paint में किसी Picture का एक खास हिस्सा ही काम में लेना है. तो इसके लिए MS Paint में Crop Tool का Use किया जाता है. Crop के द्वारा आप Image का एक विशेष भाग को Crop करके इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा आप कि भी Paint Drawing और Shape को भी Crop कर सकते है.

Picture को Crop करने के बाद उसका Cropped हिस्सा ही दिखाई देता है. शेष भाग हट जाता है. इसलिए आप जिस हिस्से को Crop करना चाहते है. उसे सावधानीपूर्वक Select करना चाहिए.

इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि Paint में Crop Tool का उपयोग कैसे किया जाता है? और Crop करने के लिए किसी Picture को कैसे Select किया जाता है?

MS Paint Picture Drawing को Crop करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open कर इसमें कोई Picture को Open करें.

2. अब आप इस Picture के जिस हिस्से को रखना चाहते है, मतलब Crop करना चाहते है. उसे Select कीजिए. हमने आपके लिए एक Picture खोली है. जिसमे तीन बादल है. इसमें हमने पहले बादल को Select किया है.

3. Select करने के बाद Picture Crop करने के लिए तैयार है. अब Home Tab के Image Group से Crop पर क्लिक कीजिए. या Keyboard से Ctrl + Shift + X Keys को एक साथ दबाएं.

selecting-crop-in-ms-paint

4. जैसे ही आप Crop पर क्लिक करेंगे . Picture का Selected Area Crop हो जाएगा. ऊपर दिखाई दे रही Picture में हमने बादल 1 को Crop किया है.

ms-paint-cropped-picture

5. अब आप देख सकते है कि सिर्फ बादल 1 ही दिखाई दे रहा है. बाकी दो बादल हट गए है. जब किसी Picture को Crop किया जाता है, तो उसका Cropped हिस्सा ही दिखाई देता है. शेष भाग हट जाता है.

0 comments: