Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Saturday, August 8, 2020

MS Paint में Drawing को Print कैसे करें?

 

MS Paint में किसी Picture/Shape को Print कैसे करें?

MS Paint मे किसी Picture/Drawing को Print करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. आप इन steps को पढकर MS Paint मे किसी भी Image/Drawing को आसानी से Print कर पाएंगे. तो आइए MS Paint में Picture/Drawing को Print करते है.

Paint Drawing को Print करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.

2. MS Paint को Open करने के बाद इसमे आप जिस भी Picture/Drawing को Print करना चाहते है उसे MS Paint में Open कर लिजिए.

3. Picture/Drawing को Open करने के बाद Paint Button पर क्लिक करना है.

4. अब आपको यहां से Print पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके सामने MS Paint Print Dialog Box Open हो जाएगा. यहाँ से आप आवश्यक Change कर MS Paint File को Print कर सकते है.

Print-Dialog-Box

5. आप Keyboard से CTRL + P भी दबा सकते है. इस शॉर्टकट को दबाने के बाद भी Print Dialog Box खुल जाता है. आप यहाँ से अपनी सुविधानुसार बदलाव करके Drawing का Print ले सकते है.

0 comments: