Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Wednesday, June 24, 2020

Learn Pagemaker 7.0 In Hindi - पेजमेकर 7.0 सीखें हिन्‍दी में Part-1 Introduction

Learn Pagemaker 7.0 In Hindi -  पेजमेकर 7.0 सीखें हिन्‍दी में Part-1 Introduction

पेजमेकर परिचयPageMaker 7.0 Introduction



पब्लिशिंग के क्षेञ में पेजमेकर सदैव अग्रणी रहा है, पेजमेकर को एल्‍डस कम्‍पनी ने बनाया और बाद में इसे एडोब कॉरपोरेश ने ग्रहण किया, तब से इसकी साख और बढ गयी, वैसे तो पेजमेकर के बहुत से संस्‍करण मार्केट में आये लेकिन पेजमेकर के सॉतवे संस्‍करण या वर्जन में कुछ ऐसे तत्‍व जोडे गये कि इसमें पब्लिशिंग का कार्य बहुत तेजी से होने लगा, इस सॉफ्टवेयर में हम विजिटिंग कार्ड, बायोडाटा, किताबें, मैगजीन, अखबार लैटरपैड, पैम्‍पलेट आदि डिजायन कर सकते हैं 

एडोब पेजमेकर की  विशेषतायें Features of Adobe PageMaker 7.0


पेजमेकर से पहले के वर्जनों में कुछ ऐसी कमियॉ थी, जिसके कारण वह सफल नहीं हो सके, कम्‍प्‍यूटर की दुनियॉ एक ऐसी जगह है जहॉ हर रोज एक नया प्रयोग होता है, पेजमेकर की इन्‍हीं कमियों को दूर करते हुए एडोब कॉर्पोरेशन में अपना नया वर्जन 7.0 बाजार में प्रस्‍तुत किया, इसमें बहुत सारे बदलाव किये गये, तथा कुछ नये फीचर एड  किये गये, इसमें किसी भी पेज का पब्लिकेशन को बनाने के बहुत सारे टैम्‍पलेट एड किये गये जो पेजमेकर को ओपन करते समय ही सामने आ जाते हैं, जिनका प्रयोग करके हम अपनी इच्‍छानुसार कोई भी डिजायन मिनटों में बना सकते हैं, पहली बार टूलबार को पेजमेकर में जोडा गया, इस टूलबार से आप फाइल को सेव, प्रिन्‍ट, टैक्‍स्‍ट फोरमेटिंग तथा स्‍पैलिंग चैक करने के आप्‍शन भी  दिये गये, यहॉ तक  कि पेजमेकर 7.0 में क्लिप आर्ट को भी जोडा गया, जैसे एम0एस0 वर्ड में क्लिप आर्ट का आप्‍शन  दिया गया है, जहॉ से आप पब्लिकेशन में अपना मनपसंद क्लिप आर्ट जोड सकते हो। 

0 comments: