फ़ोल्डर के अन्दर कई सारी फाइलें और कई सारे फ़ोल्डर होते हैं, लेकिन कभी अगर आपको उनकी लिस्ट प्रिंट करनी हो तो, आज हम अापको एक ऐसी कमांड बनायेंगे जिससे किसी फ़ोल्डर के अन्दर की सभी फाइलाें और फोल्डर के नामों की लिस्ट को प्रिंट कर सकें-
इससे पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था कि कैसे आप किसी फ़ोल्डर के अन्दर की सारी फाइलों को बिना खोलें कैसे प्रिंट कर सकते हैं, साथ ही आपको बैच फ़ाइल के संम्बन्ध मेें भी जानकारी दी थी, आज फ़ोल्डर के अन्दर की सभी फाइलाें और फोल्डर के नामों की लिस्ट को प्रिंट करने के लिये भी एक बैच फ़ाइल बनायेगें -
तो आईये सीखते हैं
- सबसे पहले नोटपैड ओपन कीजिये।
- अब यहॉ यह कोड पेस्ट कर दीजिये।
@echo off
dir %1 /-p /o:gn > "%temp%\Listing"
start /w notepad /p "%temp%\Listing"
del "%temp%\Listing"
exit
- अब सेवएज मेन्यू पर जाईये और इस फाइल को उस फोल्डर में Printdir.bat के नाम से सेव कर लीजिये जिसके अन्दर की फाइलों की लिस्ट का आप प्रिंट निकालना चाहते हैं।
- अब इस बैच फाइल को डबल क्लिक कर ओपन कीजिये या सीधी भाषा में रन कीजिये और साथ में अपने प्रिंटर को ऑन रखिये।
0 comments:
Post a Comment