Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Wednesday, June 17, 2020

how to type without keyboard - कीजिये बिना की-बोर्ड के टाइपिंग

की-बोर्ड कम्‍प्‍यूटर का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग, जिससे आप सब कुछ टाइप कर पाते हैं, कम्‍प्‍यूटर को कोई भी कमाण्‍ड दे पाते हैं, ईमेल कर पाते हैं और साथ ही साथ कम्‍प्‍यूटर पर गेम्‍स भी खेल पाते हैं और भी बहुत सारे काम होते हैं जिनमें की-बोर्ड की आवश्‍यकता होती है और अगर यही की-बोर्ड अचानक खराब हो जाये तो ....



how to type without keyboard - कीजिये बिना की-बोर्ड के टाइपिंग

क्‍या आप जानते है कि करीब 10 लाख की-स्‍ट्रोक के बाद आपके की-बोर्ड के खराब होने की संभावना बढ जाती है या किसी तकनीकी खराबी के कारण भी आपके की-बोर्ड का कोई बटन अचानक काम करना बन्‍द कर देता है। इसके अलावा भी की-बोर्ड खराब होने के कारण होते हैं, जैसे धूल गंदगी या की-बाेर्ड पर कुछ खाने-पीने का सामान गिरने से भी की-बोर्ड खराब हो सकता है। अब यह तो हो गये की-बोर्ड खराब होने के कारण, लेकिन अगर आपका की-बोर्ड अचानक खराब हो जाये और आपको कोई जरूरी मेल भेजना हो या कुछ टाइप करना हो तो आप क्‍या करेगें, आईये जानते हैं -

इसके लिये हम यूज करेगें वर्चुअल की-बोर्ड। वर्चुअल की-बोर्ड आपको केवल माउस की सहायता से टाइप करने की सुविधा प्रदान करना है। लेकिन क्‍या आप वर्चुअल की-बोर्ड से आम की-बोर्ड की तरह टाइप कर सकते हैं, तो इसका जबाब है हॉ आप वर्चुअल की-बोर्ड से बिलकुल आम की-बोर्ड की तरह काम कर सकते हैं और अगर आपके पास विंडोज 7 है तो यह और भी सरल हो जाता है। विंडोज 7 में वर्चुअल की-बोर्ड पर आपको टाइपिंग करने का नया अनुभव प्राप्‍त होगा। इसका कोई भी बटन माउस से क्लिक करने पर आपको इसके टाॅप पर कई सारे कम्‍पलीट शब्‍द दिखाई देगें। जो आपको तेजी से टाइप करने में मदद करेगें।


  1. बस माउस उठाईये
  2. स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये।
  3. All Programs पर जाईये।
  4. Accessories पर जाईये और Ease of Access पर क्लिक कीजिये
  5. यहॉ आपको On-Screen Keyboard दिखाई देगा इसको आेपन कर लीजिये।
  6. और बस टाइप करना शुरू कर दीजिये।
Type without using the keyboard, How to Type With a Virtual Keyboard with Pictures, How to Use the On-Screen Keyboard in Windows 7, How to Type Faster, Type without using the keyboard, how to type in hindi, On-Screen Keyboard, type without keyboard windows 8, Enable virtual on-screen touch keyboard, virtual keyboard settings, how to type without keyboard windows 7, virtual keyboard, keyboard function keys, keyboard auto popup, alt key, download

0 comments: