Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Monday, June 15, 2020

how to install Windows 7 in Hindi - विंडोज 7 इंस्टॉल करना सीखें हिन्‍दी में

windows xp के बाद अब windows 7 operating systems लोगों की पंसद बन गया है, इसकी कई खूबियॉ इसको windows xp से कहीं बढकर बनाती हैं, तो आईये जानते हैं microsoft operating systems windows 7 को step by step install कैसे किया जाये -



How to Install Windows 7 Step by Step in Hindi - विंडोज 7 इंस्टॉल करना सीखें


आपको windows 7 install करने के लिये Windows 7 की bootable disk की Requirement पडेगी, अगर वह आपके पास है तो ही अाप windows 7 अपने Computer में install कर पायेगें। microsoft windows 7 को लोगों के बीच में लाने के लिये उसका demo अपनी Official site पर दिया है। आप microsoft site जाकर Official Windows 7 SP1 ISO Download कर सकते हैं।

step-1 windows 7 install करने के लिये सबसे पहले Computer को CD/DVD से Boot कराने के लिये Set कीजिये। इसके लिये Computer को Restart/on कीजिये तथा keyboard से F2 दबाईये और set the order में 1st Boot Device के तौर पर अपने CD/DVD Device को Set कीजिये। अब F10 दबाकर Computer को Restart कीजिये।

step-2 Restart के समय windows xp की bootable disk को अपने DVD rom में डालिये।

step-3 press any key boot from cd or DVD... लिखा आने पर keyboard से कोई भी Button दबा दीजिये।
step-4 windows is loding files लिखा आयेगा, यहॉ DVD से  जरूरी setup file copy होती हैं। इसमें कुछ मिनट लगते हैं।
step-5 कुछ देर बाद Select your language, time & currency format, keyboard or input method पूछा जाता है, यहॉ आप language में यदि hindi Select करते हैं तो आपको windows 7 का बहुत सा भाग Hindi में दिखाई देगा। यह Select कर Next पर क्लिक कीजिये।
step-5 अब आपको Windows 7 install now window दिखाई देगी यहाॅ install now पर Click कीजिये।

step-6 इसके बाद windows 7 license terms आयेगें, यहॉ  I accept the license terms पर टिक कीजिये और Next कीजिये। 

step-7 इस अगली windows में Upgrade और Custom (advanced) का Option आयेगा। अगर आपके computer में windows xp पहले से install है और आप उसे windows 7 में Upgrade करना चाहते हैं तो Upgrade पर click कीजिये अौर अगर आप बिलकुल new windows 7 install करना चाहते हैं तो Custom (advanced) पर click कीजिये इससे आपकी पुरानी windows xp की आपके computer में सुरक्षित रहेगी।

step-8 Custom (advanced) पर click ही आपसे आपकी Hard disk का partition पूछा जायेगा जिसमें अाप windows 7 install करना चाहते हैं। अगर आप partition को format करना चाहते हैं ताे disk Option पर Click कीजिये। अगर नहीं तो partition को सलेक्‍ट कर Next पर click कीजिये।
step-9 अब थोडी देर के लिये Computer को ऐसे ही छोड दीजिये जब तक Restart नहीं हो जाता। यहॉ Windows 7 की installation Start हो जायेगी। यह 5 Step में Complete होगी। इसमें 5-10 मिनट का समय लग सकता है।
step-9 Computer के Restart होने के बाद कुछ और Process होंगी इसमें भी आपको कुछ नहीं करना हैं, यह windows द्वारा स्‍वंय पूरी की जायेगी।

step-10 कुछ देर बाद User name और password माॅगा जायेगा। वहॉ भरकर Next कर दीजिये।
step-11 अब आपसे windows product key मॉगी जायेगी, अगर आपके पास हैं तो type कर दीजिये अगर नहीं तो windows 30 दिन बाद Deactivate हो जायेगी। अब next पर click कीजिये।

step-12 कुछ देर बाद Date और time पूछे जायेगें सलेक्‍ट कर लीजिये अौर Next कीजिये।
step-12  कुछ पलों बाद windows 7 का जाना पहचाना Desktop आपके सामने होगा। अब यह आपके प्रयोग के लिये तैयार है।

खोज विवरण -
how to install windows 7 step by step pdf
how to install windows 7 step by step screenshot
how to install windows 7 step by step ppt
how to install windows 7 step by step guide
how to install windows 7 from cd step by step
steps to install windows xp with images
steps to install windows xp from usb

0 comments: