Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Wednesday, June 24, 2020

Uses Of Function Keys F1 to F12 in Hindi - कीबोर्ड के फंक्शन कीज और उनके उपयोग

की-बोर्ड कंप्‍यूटर का एक बेहद महत्‍वपूर्ण आउटपुट डिवाइस हैं, एक साधारण की-बोर्ड (keyboard) में 101 कीज या बटन होते हैं, जिसे आप अच्‍छे से चलना जानते हैं, लेकिन इसी की-बोर्ड में ऊपर की लाइन में 12 फंक्शन कीज होती हैं जो क्रमश F1 से F12 होती है, तो आईये जानते हैं इन्‍हीं फंक्शन कीज के उपयोग use function keys on keyboard - 


Function Keys in Keyboard and Their Uses - कंप्यूटर के Function Keys की उपयोगिता

  1. Use of F1 Function key in computer
    • किसी भी software का Help and Support center ओपन करने के लिये अाप F1 का Use कर सकते हैं
  2. Use of F2 Function key in computer
    • किसी भी file या folder पर माउस से क्लिक करों और F2 प्रेस करो, ऐसा करने से आप उस file या folder को Rename कर सकते हो 
  3. Use of F3 Function key in computer
    • कंप्‍यूटर में या इंटरनेट पर किसी भी जगह से F3 Key प्रेेस करने से search आप्‍शन ओपन हो जाता है।
  4. Use of F4 Function key in computer
    • इस Function key  को Alt के साथ प्रेस करने से खुला हुए कोई भी software बन्द हो जाता है अगर आप इसे डेस्‍कटॉप Alt+ F4 दबायेगें तो shutdown का आप्‍शन खुल जाता है। 
  5. Use of F5 Function key in computer
    • इस Function key को प्रेेस करने से रनिंग विंंडो या एप्‍लीकेशन refresh की जा सकती है। browser refresh करने के लिये भी आप इस की का Use कर सकते हो 
  6. Use of F6 Function key in computer
    • इस Function key को ब्राउजर में Use करने से cursor सीधा  address bar मे cursor bar ले जाया जा सकता है
  7. Use of F7 Function key in computer
    • windows में इस की का कोई Use नहीं है, लेकिन वर्ड-एक्‍सल जैसी एप्‍लीकेशन में इसका इस्‍तेमाल होता है 
  8. Use of F8 Function key in computer
  9. Use of F9 Function key in computer
    • इस key का windows मे तो कुछ प्रयोग नही है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल भेजने के लिये इस्‍तेमाल किया जाता है 
  10. Use of F10 Function key in computer
    • इससे किसी भी software के menu को ओपन करने के लिये किया जाता है, इसे प्रेस करने से menu सलेक्‍ट हो जाता है और आप ऐरो कीज की मदद से उसे खोल सकते हैंं 
  11. Use of F11 Function key in computer
    •  browser और बहुत सी एप्‍लीकेशन को Full Screen Mode में चलाने के लिये इसका प्रयोग किया जाता हैै 
  12. Use of F12 Function key in computer
    • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की को प्रेेस करने से Save as window ओपन होती है और Ctrl+F12 को एक साथ प्रेस करने से आप पहले से सेव फाइल को ओपन कर सकते हो
Computer me Function Key Kaise Istimal Kare Aur Janiye Uske Secrete, kaise use karen keyboard function keys, Keyboard Ki Jankari Aur Keyboard Types Jane Hindi Mai, Keyboard Keys Ki Jaankari F1 Se F12 tak Hindi

0 comments: