Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Wednesday, June 24, 2020

How To Use Autoformat In Word 2007 To Hindi Typing एमएस वर्ड में हिन्‍दी टाइपिंग करते समय ऑटो फॉरमेट का प्रयोग कैसे करें



एमएस वर्ड में kruti dev font और DevLys 010 फ़ॉन्ट में टाइपिंग करते हैं तो एक समस्‍या आमतौर पर सबके साथ होती है कि टाइपिंग करते समय लाइन का पहला अक्षर अपने आप बदल जाता है, दूसरी समस्‍या कहीं कहीं होती है कि "श" और "ष" टाइप करने में दिक्‍कत आती है। जिसको ज्‍यादातर व्‍यक्ति Ctrl+Z के दबाकर सही कर लेते हैं, लेकिन Ctrl+Z से केवल पहली समस्‍या का समाधान होता है, दूसरी वाली का नहीं यानी "श" और "ष" टाइप करने की परेशानी दूर नहीं होती है। 

Word 2007 दुनियॉ का सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाना वाला वर्ड प्रोसेसर है, दुनियॉ भर के कार्यालय, स्‍कूल और घरों में इसका प्रयोग किया जाता है, लेकिन भारत को छोडकर शायद ही किसी देश में हिन्‍दी में टाइपिंग का कार्य किया जाता है। असल में बात यह है कि Word 2007 पूरी तरह से इंगलिश को सपोर्ट करता है और इंगलशि में टाइपिंग करने के लिये बनाया गया है, इसके अन्‍दर की सारी सेटिंग भी इंगलिश टाइपिंग के लिये होती हैं, जैसे स्‍पैल चैकर, ऑटो फारमेट इत्‍यादि इसलिये जब हम kruti dev font और DevLys 010 फ़ॉन्ट में Word  में हिन्‍दी टाइप करते हैं, तो Word उस पर इंगलिश सेटिंग एप्‍लाई कर देता है और हमारे शब्‍द या अक्षर बदल जाते हैं, 
उदाहरणत: -यहॉ कुछ वाक्‍य हैं जो हम लिखते तो हिन्‍दी में हैं लेकिन वर्ड उन्‍हें समझता इंगलिश में है-
कृतिदेव फॉण्ट                                Arial Font
राम घर जाता है                             jke ?kj tkrk gS 
आपका नाम क्‍या है                        vkidk uke D;k gS 


इंगलिश में समझने के कारण वह उसमें स्‍पैल चैकर, ऑटो फारमेट इत्‍यादी कमाण्‍ड एप्‍लाई कर देता है जिस कारण उनका स्‍वरूप बदल जाता है- कुछ इस तरह 
कृतिदेव फॉण्ट                                Arial Font
श्राम घर जाता है                             Jke ?kj tkrk gS 
टापका नाम क्‍या है                         Vkidk uke D;k gS 

0 comments: