Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Wednesday, June 17, 2020

How to Shutdown from power Butten, Sleep and Hibernate (पावर बटन से करें शटडाउन, स्‍लीप और हाइबरनेट)

जब हम Computer चलाने की ट्रेंनिग लेते हैं तो हमें सबसे पहले Computer का ऑन करना सिखाया जाता है। सीपीयू का यही एक भाग है जिसे हर रोज Computer को ऑन करने के लिये यूज करना ही पडता है, यानि आपका पावर बटन। लेकिन क्‍या पावर बटन लेकिन कम्‍प्‍यूटर ऑन करने तक ही सीमित रह गया है। सह सच है कि ज्‍यादातर लोग पावर बटन को केवल ऑन करने के लिये यूज करते हैं। लेकिन आप पावर बटन से कम्‍प्‍यूटर को केवल ऑन ही नहीं कर सकते इसके अलावा और भी काम ले सकते हो, जैसे शटडाउन, स्‍लीप और हाइबरनेट करना।
इससे क्‍या फायदा है ?
इससे सबसे बडा फायदा यह है कि आपके द्वारा दी गयी कमाण्‍ड केवल एक बटन दबाने से ही एप्‍लाई हो जायेगी, आपको कम्‍प्‍यूटर शटडाउन या हाइबरनेट करने के लिये माउस या की-बोर्ड से कोई कमाण्‍ड नहीं देनी है। इन सब के लिये पावर बटन ही काफी है।

विण्‍डोज 7 यूजर्स के लिये -
  • Control Panel को ओपन कीजिये।
  • Power Options को सलेक्‍ट कीजिये।
  • यहॉ Choose what the power button does पर Click कीजिये।
  • यहॉ आपको power button settings में आपको यह दिखाई देगा
  • "When I Press the power button" और इसके सामने एक Dropdown Menu होगा जहॉ आपको Shutdown, sleep और hibernate के Option मिलेंगे, आप power button दबाने पर जो भी action चाहते है उसे सलेक्‍ट कर लीजिये और Save Change button पर Click कर दीजिये।
  • अगली बार आप जब power button दबायेंगे वह उसी action पर काम करेगा जो आपने सलेक्‍ट किया है। 
change what power button does windows 7, windows 7 power button action registry, power button action hibernate windows 7, windows 7 change start menu power button, windows 7 power button action greyed out, group policy power button action windows 7, start button change windows 7, change windows 7 start button to windows 8, windows 7 power button action registry entry, windows server 2008 power button action, change power button action, go power button action, change power button action windows 7 registry, windows 7 change power button action, power button action hibernate windows 7, windows 7 power button action greyed out, change power button action android, change power button action windows 7 group policy, windows 7 power button action registry, group policy power button action windows 7, windows server 2008 power button action, power button action grayed out, windows 7 power button action all users, power button setting

0 comments: