एक्सेल वर्कबुक बंद करने की पूरी जानकारी हिंदी में
MS Excel मे पहले से Open Workbook को Close करने के लिए हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन Steps को पढकर MS Excel मे किसी भी Workbook को आसानी से Close कर पाएंगे. तो आइए MS Excel में Workbook को Close करते है.
Note: किसी भी Workbook को Close करने से पहले उसे Save करना ना भूले. नही तो आपने जो कार्य किया था. वह MS Excel में Save नही होगा और आप उसे दुबारा नही देख पाएंगे.
How to Close Excel Workbook in Hindi?
- Step: #1 – MS Excel Open कीजिए.
- Step: #2 – Office Button पर क्लिक कीजिए.
- Step: #3 – और Close पर क्लिक कर दीजिए.
Step: #1
Excel Workbook Close करने के लिए सबसे पहले अपने कम्प्युटर या लैपटॉप में MS Excel को Open करिए.
Step: #2
MS Excel Open करने के बाद बाएं तरफ ऊपर कोने में जाकर Office Button पर क्लिक कीजिए.
Step: #3
ऐसा करने पर आपके सामने Office Button Menu Open होगी. यहाँ से आप सबसे नीचे मौजूद Close पर क्लिक कीजिए. और MS Excel में Open Workbook बंद हो जाएगी.
Step: #4
एक बात का ध्यान रखें Close पर क्लिक करने पर सिर्फ Current Open Workbook ही बंद होती है. MS Excel बंद नही होता है.
ध्यान दें: यदि आप MS Excel को Workbook के साथ-साथ ही बंद करना चाहते है. तो Office Button में दांए तरफ मौजूद Exit Excel पर क्लिक कीजिए. या आप Keyboard से ALT + F4 भी दबा सकते है. इसके अलावा आप MS Excel की Title Bar से दांए कोने में स्थित Close Button पर क्लिक कर भी MS Excel को बंद कर सकते है.
0 comments:
Post a Comment