Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Friday, July 3, 2020

किसी शब्द/शब्द समूह आदि को Copy करना – Copy in MS Word?

MS Word में Copy कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में


आपने कोई Document बनाया है. या आप किसी खास शब्द/शब्द समूह को एक से ज्याद Documents मे इस्तेमाल करना चाहते हैं. या आप उन्हें एक से ज्याद बार एक ही Document में Use करना चाहते है. और उन्हें दोबार बनाने की मेहनत से बचना चाहते है. तो इसके लिए MS Word में Copy Command का उपयोग किया जाता है.

Copy किए जाने वाले शब्द/शब्द समूह को आप एक से ज्यादा Word डॉक्युमेंट में उपयोग कर सकते है. इसके अलावा आप Copied शब्द/शब्द समूह को अन्य Programs जैसे, MS ExcelMS PowerPoint, MS Word, Notepad आदि में भी Paste करके Use कर सकते है. जहाँ से शब्द/शब्द समूह को Copy किया जाता है. ये शब्द/शब्द समूह वहाँ भी मौजूद रहते है.

MS Word मे किसी शब्द या शब्द समूह को Copy करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. तो आइए MS Word में किसी शब्द या शब्द समूह को Copy करते है.

How to Use Copy in MS Word in Hindi

  • Step: #1 – MS Word Open कीजिए
  • Step: #2 – कुछ सेंपल टेक्स्ट लिखकर सेलेक्ट कीजिए
  • Step: #3 – माउस से Right Click दबाइयें
  • Step: #4 – और Copy पर क्लिक कर दीजिए
  • Step: #5 – अब Ctrl + V से पेस्ट कर लें. Selected Text Copy हो गया है.

Step: #1

सबसे पहले MS Word को Open करिए.

Step: #2

MS Word को Open करने के बाद इसमे आपको कुछ लिखना है. और इसे Select करना है.

Step: #3

Select करने के बाद आपको इस शब्द/शब्द समूह पर Right Click करना है.

Step: #4

Right Click करने के बाद आपके सामने एक Short Cut Menu Open होगी. अब आपको यहां से Copy पर क्लिक करना है और Selected शब्द/शब्द समूह Copy हो जाएगा.

Select Copy from Cotext Menu
Select Copy

Step: #5

यदि आप Keyboard से CTRL + C दबाऐंगे तो भी Selected शब्द/शब्द समूह Copy हो जाएगा. अब आप Copy किए हुए शब्द/शब्द समूह को दूसरी जगह पर Paste करके इस्तेमाल कर सकते है.

0 comments: