Welcome to Best Computer Coaching Center

Go to choose your cources and get teach by online.

Welcome Digital marketing Courses

Digital marketing Coursesis availble on online which you want.

Welcome To Advance Courses

Advance Courses io photoshop, Page maker, Mr Photo, MS Office etc.

Welcom to Advance Digital Courses

Advance Digital Courses Web Designing, Web Developng, SEO, SMO etc.

Welcome To Advance Courses

Advance Courses io photoshop, Page maker, Mr Photo, MS Office etc.

Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Friday, July 31, 2020

MS Paint में Picture को Select कैसे करें?

MS Paint में Picture को Select कैसे करें?

MS Paint में किसी Drawing/Shape/Image को Select करने का तरीका

आप किसी Paint Drawing के एक खास हिस्से (Parts) को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते है. अर्थात आप उसे (Drawing Part को) Move करना चाहते है. तो इसके लिए आप Cut या Paste का उपयोग करते है. ऐसा करने से पहले Drawing को Select करना पडता है. तब वह Drawing Cut/Paste हो पाती है. आपको किसी Drawing को Resize, Crop, Rotate करना है तो भी हमें उस Drawing को पहले Select करना पडता है.
MS Paint मे किसी शब्द या शब्द समूह या किसी Drawing, Shape आदि को Select करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन Steps को पढकर MS Paint मे किसी भी शब्द/शब्द समूह और Drawing, Shapes को आसानी से Select कर पाएंगे. तो आइए MS Paint में किसी शब्द/शब्द समूह और Drawing/Shapes को Select करते है.
MS Paint में किसी Shape/Drawing और शब्द/शब्द समूह को कई तरीकों से Select किया जा सकता है. इस Tutorial में हम आपको 3 तरीकों से MS Paint में Select करने के बारे में बताएंगे. तो आइए जानते है, वे 3 तरीके जिनसे MS Paint में Drawing/Shapes और शब्दों/शब्द समूह को Select किया जाता है.

Home Tab द्वारा Select करना

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.
2. MS Paint को Open करने के बाद इसमे आपको एक Drawing बनानी है. यदि पहले से इसमे कुछ नही बना हुआ है.
3. Drawing बनाने के बाद आपको Menu Bar से Home Tab पर जाकर. इसके Image Group में जाना है.
4Image Group में आपको Select Tool पर क्लिक करनी है. ऐसा करने पर Select Tool चालु हो जाएगा. अब जिस हिस्से को आप Select करना चाहते है. उसके ऊपर Mouse Pointer को Left Click दबाते हुए ऊपर-नीचे या दाएं-बाएं की ओर खीचें. ऐसा करने से वह Drawing Select हो जाएगी.
5. हमने ऊपर एक Paint Drawing बनाई है. जिसमे 3 बादल है. यहाँ हमने Select Tool का उपयोग करके एक बादल को Select किया है. जिसे आप ऊपर Drawing में देख सकते है.

MS Paint के Select Tool को जानें


आपने ऊपर MS Paint के Select टूल का उपयोग किया है. इस टूल में Selection से संबंधीत कई विकल्प दिए होते है. ज्यादातर इनका उपयोग नहीं किया जाता है. क्योंकि हम इनका कार्य Keyboard Shortcuts से निबटा लेते है. नीचे हमने Select Tool के प्रत्येक टूल के बारे में बताया है.

Rectangular Selection

Rectangular Selection के द्वारा किसी Drawing/Shape के आयताकार या वर्गाकार भाग को Select किया जाता है. इसके द्वारा Select करने पर Drawing का एक खास हिस्सा जिसे Select किया जाता है. वह चौकोर Select होता है.

Free-form Selection

जैसा नाम से ही पता चलता है. Free-form यानी कि आप किसी भी आकार में Image/Drawing/Shape को इसके द्वारा Select कर सकते है. यदि आपको किसी Drawing का गोल हिस्सा उपयोग में लेना है, तो आप Free-form Selection के द्वारा Select कर सकते है. इसके लिए आपको अपने Mouse Pointer को गोल आकृती में घुमाना है. और Drawing का गोल हिस्सा Select हो जाएगा.

Select All

Select All के द्वारा पूरा का पूरा Canvas Select हो जाता है. जितनी भी Drawings आपने बनाई हूई है. वे सारी एक साथ Select All का उपयोग करने से Select हो जाती है.

Invert Selection

इसके द्वार पहले से Select किए गए Object को Deselect करने के लिए किया जाता है. आपके द्वारा कोई Image/Shape Select की गई है. जब आप Invert Select करते है, तो वह Image/Shape तो Deselect हो जाती है. और पूरा Canvas Select हो जाता है.

Delete

इसके द्वारा Select Object/Shape/Image को Delete किया जाता है. यदि आप किसी Drawing/Shape/Image के एक खास हिस्से को Delete करना चाहते है, तो पहले उस हिस्से को Select कीजिए. और उसके बाद इस टूल के द्वारा उसे Delete कर दीजिए.

Transparent Selection

जब Selected Drawing/Shape/Image के Background Color का उपयोग नही करना होता है. तब Transparent Selection का उपयोग किया जाता है.

Keyboard द्वारा Select करना

MS Paint में शब्दों को Keyboard के द्वारा भी Select किया जा सकता है. Keyboard से Select करने के लिए आपको कुछ Keyboard Shortcuts का उपयोग करना पडता है. Keyboard से Select करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें.
1. सबसे पहले जिस शब्द या Line को Select करना चाहते है. वहां पर Mouse से क्लिक करें. ऐसा Mouse Cursor को उस Line या शब्द तक लाने के लिए किया जाता है. जिसे Select करना है.
2. इसके बाद Shift Key के साथ Aero Keys का उपयोग करके आप शब्द/शब्द समूह या फिर आप पूरे Paragraph को भी Select कर सकते है. यहाँ एक बात का ध्यान रखें कि आपको Shift Key को दबाए रखना है.
3. आप Keyboard से CTRL + A दबाएंगे तो पूरा MS Paint Document एक साथ Select हो जाएगा.

Mouse द्वारा Select करना

आप एक MS Paint Document के किसी एक शब्द या पूरे के पूरे Paragraph को Mouse के द्वारा भी Select कर सकते है. यह एक शानदार Trick है. जिससे आप काफी समय बचा सकते है. इसके लिए आपको बस Mouse से क्लिक करनी पडती है. Mouse से Select करने के बारे में नीचे बताए गए Steps को Follow करें.
  1. जिस शब्द को आप Select करना चाहते है, उसके Mouse Cursor को ले जाकर एक साथ 2 बार (Double Click) जल्दी से क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर वह शब्द Select हो जाएगा.
  2. यदि आप Paragraph को Select करना चाहते है. तो इसके लिए Mouse Cursor को उस Paragraph के ऊपर ले जाकर Mouse से 3 बार (Triple Click) जल्दी से क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर पूरा Paragraph एक साथ Select हो जाएगा.

MS Paint में Paste Command का उपयोग करना.


MS Paint में Paste Command का उपयोग करना.


MS Paint में Paste कैसे करते है?

आपने कोई Drawing बनाई है. या आप किसी Shape को एक से ज्याद Documents मे इस्तेमाल करना चाहते हैं. या आप उन्हें एक से ज्याद बार उपयोग में लेना चाहते है. इन सब कार्यों के हमे पहले MS Paint में किसी Drawing को Cut करना पडता है. यदि हम उस Drawing या Shape को उस जगह पर भी और दूसरी जगह पर भी इस्तेमाल करना चाहते है. तो हमे MS Paint में उस Drawing को Copy करना पडता है. फिर हम उस Drawing/Shape को Paste करते है. क्योंकि किसी Cut/Copy किए गए Drawing/Shape या Text को इस्तेमाल करने के लिए MS Paint में Paste Command का उपयोग किया जाता है.
MS Paint मे Paste Command का उपयोग करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन steps को पढकर MS Paint मे किसी भी Cut/Copy किए गए Drawing, Shape या Text को Paste कर पाएंगे. इसके अलावा आप शब्द या शब्द समूह को भी आसानी से Copy कर पाएंगे. तो आइए जानते है, MS Paint में Paste Command का उपयोग कैसे करते है?

MS Paint में Paste करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.
2. MS Paint को Open करने के बाद इसमे आपको कुछ लिखना है. या आप जिस Drawing, Shape, Text को Paste करना चाहते है, उसे Select करने के बाद Copy या Cut करें. जैसे, हमने नीचे MS Paint में 3 बादलों की Drawing में से बादल नम्बर 1 को Select करके उसे Copy किया है.
3. Copy/Cut करने के बाद आपको उस जगह पर Right Click करना है. Right Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की Menu खुल जाएगी.
4. अब आपको यहां से Paste पर क्लिक करना है और Copy/Cut किए गए शब्द/शब्द समूह या Drawing MS Paint के Document में Paste हो जाएंगे. आप Keyboard से CTRL + V भी दबाएंगे तो भी Copy/Cut शब्द या Drawing MS Paint में Paste हो जाएंगी.
5. हमने ऊपर दिखाए गई Drawing में से बादल नम्बर 1 को Copy किया था. जिसे हमने यहाँ Paste किया है. जब हम MS Paint में किसी Drawing या Text को Copy/Cut करने के बाद Paste करते है, तो वह शब्द या Drawing दुबारा बन जाती है. आप नीचे देख सकते है कि बादल नम्बर 1 अब दो हो चुके है.

6. किसी Drawing, Shape या शब्द/शब्द समूह को हम Copy/Cut करने के बाद कितनी ही बार इस्तेमाल कर सकते है. Clipboard में Copy/Cut किए Drawing, Shape आदि तब तक Save रहते है, जब तक हम Computer को बंद नही कर देते है.

MS Paint में Copy Command को Use (उपयोग) करना.

MS Paint में Copy Command को Use (उपयोग) करना.

MS Paint में किसी Picture/Text को Copy कैसे करें?

आपने कोई Drawing बनाई है. या आप किसी Shape को एक से ज्याद Documents मे इस्तेमाल करना चाहते हैं. या आप उन्हें एक से ज्याद बार उपयोग में लेना चाहते है. और उन्हें दोबार बनाने की मेहनत से बचना चाहते है. तो इसके लिए MS Paint में Copy Command का उपयोग किया जाता है.
MS Paint मे किसी शब्द या शब्द समूह को Copy करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन steps को पढकर MS Paint मे किसी भी Drawing, Shape को Copy कर पाएंगे. इसके अलावा आप शब्द या शब्द समूह को भी आसानी से Copy कर पाएंगे. तो आइए MS Paint में किसी शब्द या शब्द समूह को Copy करते है.

MS Paint में किसी Picture/Text को Copy करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.
2. MS Paint को Open करने के बाद इसमे आपको कुछ लिखना है. या आप जिस Drawing, Shape, Text को Copy करना चाहते है, उसे Select करें. जैसे, हमने नीचे MS Paint में 3 बादलों की Drawing में से बादल नम्बर 1 को Select किया है.
इसे भी पढें: MS Paint में किसी शब्द या Shape, Drawing को Select कैसे करते है?
3. Select करने के बाद आपको शब्द/शब्द समूह या Drawing पर Right Click करना है. Right Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की Menu खुल जाएगी. ध्यान रहे कि Right Click आपको उसी Drawing या शब्दों के ऊपर करनी है. जिनको Select किया हुआ है. अगर आप Selected शब्दों या Drawing के बाहर Right Click करेंगे तो इस Menu के विकल्प काम नही करेंगे.
4. अब आपको यहां से Copy पर क्लिक करना है और Selected शब्द/शब्द समूह या Drawing MS Paint के Clipboard में Copy हो जाएगी. अब आप इन्हे कही दूसरी जगह पर इस्तेमाल करने के लिए Paste कर सकते है. आप Keyboard से CTRL + C भी दबाएंगे तो भी Selected शब्द या Drawing MS Paint में Copy हो जाएंगी.
5. हमने ऊपर दिखाए गई Drawing में से बादल नम्बर 1 को Copy किया था. जो अब Copy हो चुका है. जब हम MS Paint में किसी Drawing या Text को Copy करते है, तो वह शब्द या Drawing वहाँ से गायब नही होती है, बल्कि उसकी एक और Copy MS Paint के Clipboard में Save हो जाती है. जिसे हम कही भी Paste करके इस्तेमाल कर सकते है.

MS Paint में किसी Drawing Picture को Cut कैसे करें?


MS Paint में किसी Drawing Picture को Cut कैसे करें?


MS Paint में Cut का उपयोग करना

आपने कोई Drawing बनाई है. या आप किसी Shape को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं. तो इसके लिए MS Paint में Cut Command का उपयोग किया जाता है.
MS Paint मे किसी शब्द या शब्द समूह को Cut करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन Steps को पढकर MS Paint मे किसी भी शब्द/शब्द समूह और Drawing/Shape आदि को आसानी से Cut कर पाएंगे. तो आइए MS Paint में किसी शब्द या शब्द समूह को Cut करते है.

MS Paint में Cut करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.
2. MS Paint को Open करने के बाद इसमे आपको कुछ लिखना है. या आप जिस Drawing, Shape, Text को Cut करना चाहते है, उसे Select करें. जैसे, हमने नीचे MS Paint में 3 बादलों की Drawing में से बादल नम्बर 1 को Select किया है.
3. Select करने के बाद आपको शब्द/शब्द समूह या Drawing पर Right Click करना है. Right Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की Menu खुल जाएगी. ध्यान रहे कि Right Click आपको उसी Drawing या शब्दों के ऊपर करनी है. जिनको Select किया हुआ है. अगर आप Selected शब्दों या Drawing के बाहर Right Click करेंगे तो इस Menu के विकल्प काम नही करेंगे.

4. अब आपको यहां से Cut पर क्लिक करना है और Selected शब्द/शब्द समूह या Drawing वहां से गायब हो जाएगी. अब आप इन्हे कही दूसरी जगह पर इस्तेमाल करने के लिए Paste कर सकते है. आप Keyboard से CTRL + X भी दबाएंगे तो भी Selected शब्द या Drawing MS Paint में Cut हो जाएंगी.
5. हमने ऊपर दिखाए गई Drawing में से बादल नम्बर 1 को Cut किया था. जो अब Cut हो चुका है. जब हम MS Paint में किसी Drawing या Text को Cut करते है, तो वह शब्द या Drawing वहाँ से गायब हो जाती है. नीचे आप देख सकते है कि एक बादल ऊपर दिखाए गई Drawing से गायब हो गया है.

MS Paint में किसी File को कैसे Close करें?


MS Paint में किसी File को कैसे Close करें?


MS Paint में Open Drawing को कैसे Close करते हैं?

MS Paint मे पहले से Open File को Close करने के लिए हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन Steps को पढकर MS Paint मे किसी भी File को आसानी से Close कर पाएंगे. तो आइए MS Paint में File को Close करते है.
Note: किसी भी File को Close करने से पहले उसे Save करना ना भूले. नही तो आपने जो कार्य किया था. वह MS Paint में Save नही होगा और आप उसे दुबारा नही देख पाएंगे.

MS Paint में Open Drawing को Close करना

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.
2. MS Paint को Open करने के बाद MS Paint Menu Button  पर क्लिक करिए.
3MS Paint Menu Button से आपको Exit पर क्लिक करना है. या आप Keyboard से ALT + F4 भी दबा सकते है.
4. इसके अलावा आप MS Paint की Title Bar से दांए कोने में स्थित Close Button  पर क्लिक कर भी फाईल को बंद कर सकते है.

MS Paint में Save File को कैसे Open करें?

MS Paint में Save File को कैसे Open करें?


MS Paint में पहले से Save Drawing को Open कैसे करें?

MS Paint मे पहले से Save File को Open करने के लिए हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन steps को पढकर MS Paint मे किसी भी File को आसानी से Open कर पाएंगे. तो आइए MS Paint में Files/Documents को Open करते है.

MS Paint में पहले से Save Drawing को Open करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.
2. MS Paint को Open करने के बाद MS Paint Menu Button पर क्लिक करिए.
3. MS Paint Menu Button से आपको Open पर क्लिक करना है. या आप Keyboard से CTRL + O भी दबा सकते है.
4. Open पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Open Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप जो भी file खोलना चाहते है, उसे चुन सकते है.
5. अब आप जो भी File Open करना चाहते है, उसे चुनकर, आपने जहाँ ही फाईल को Save किया था, वहाँ से फाईल को चुनीए. इसके बाद Open पर क्लिक करिए. Open पर क्लिक करते ही वो File आपके सामने खुल जाएगी.

MS Paint में Files को Save कैसे करते हैं?


MS Paint में Files को Save कैसे करते हैं?

MS Paint मे तैयार किए गए कार्य को जैसे, आपने कोई Drawing बनाई है, या आपने पहले से बनी हुई Drawing को Paint में Edit किया है. अब आप उसे अपने Computer में Save करना चाहते है. लेकिन, MS Paint में किसी Document को कैसे Save किया जाता है? Paint Drawing को Save करने का तरीका क्या है? आप तो इस बारे में जानते ही नही है. तो कोई बात नही
इस Tutorial में हमने MS Paint में Documents को Save करने के बारे में नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन steps को पढकर MS Paint मे किसी भी File को आसानी से Save कर पाएंगे. तो आइए MS Paint में File को Save करते है.

MS Paint में Drawing Picture को Save करने का तरीका

1. सबसे पहले MS Paint को Open करिए.
2. MS Paint को Open करने के बाद Paint Button पर क्लिक करिए.
3Paint Button से आपको Save पर क्लिक करना है. या आप Keyboard से CTRL + S भी दबा सकते है.
4Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Save As Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप अपनी फाईल को Save करने के लिए जगह का चुनाव, फाईल का नाम दीजिए और Save पर क्लिक करिए. और आपकी फाईल Save हो जाएगी.
5. Save पर क्लिक करने पर आपकी Paint File आपके द्वारा चुनी हुई जगह पर आपके Computer में Save हो जाएगी. आप इस File को बाद में उसके नाम से खोजकर उसे कभी भी Open और Edit कर सकते है.

Computer में MS Paint को कैसे Open करते है?


Computer में MS Paint को कैसे Open करते है?

अपने कम्प्युटर में MS Paint को Open करना बहुत आसान है. इस पाठ के माध्यम से आपको MS Paint Open करने के कई तरीके बताएं जाएंगे. इनका अध्ययन करने के बाद आप अपने कम्प्युटर में आसानी से MS Paint Open कर पाएंगे. यह Tutorial Windows 7 पर तैयार किया गया है. इसलिए हो सकता है कि जो तरीका यहाँ बताया जा रहा है. यह आपके कम्प्युटर में कुछ अलग हो.
आपको बताते चले कि यह अंतर, आप Windows का कौनसा संस्करण उपयोग में ले रहे है, पर निर्भर करता है. जो तरीका इस Tutorial में सीखाया जा रहा है यह लगभग Windows के हर संस्करण मे समान ही होता है इसलिए आप ज्यादा चिंता न करे बस दिखावट में थोडा बहुत अंतर हो सकता है.चलो नीचे एक-एक करके MS Paint Open करने के तरीकों का अध्ययन करते है.

MS Paint को Open करने की विधियाँ

विधि 1.


यह तरीका बहुत ही आसान और जाना – माना है. और कम्प्युटर में ज्यादातर इसी तरीके से अपने मन पसंद Software को Open किया जाता है. इस विधि से “MS Paint” को हम सिर्फ चार क्लिक से Open कर सकते है. चलो हम भी MS Paint को इस तरीके से Open करना सीखे.

इस विधि का संक्षिप्त रूप.


1. “Windows Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से “Windows logo key” दबाए.
2. फिर “All Programs” पर क्लिक करें.
3. इसके बाद “Accessories” पर क्लिक करें.
4. और फिर “Paint” पर क्लिक करें और “MS Paint” आपके सामने है.

इस विधि का विस्तार रूप.


1. सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें. यह आपको अपने कम्प्युटर window में नीचे बांयी ओर मिलेगा. इस बटन कि दिखावट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करण पर निर्भर करती है, क्योंकि “Windows” के हर संस्करण में इस बटन की दिखावट अलग‌-अलग है.
2. इसके बाद आपको “All Program” पर क्लिक करना है जो आपको नीचे ‘Menu Bar’ में हरे तीर से दर्शाया गया है. यह menu window “Windows Start Button” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आती है.
menu_screen
3. “All Programs” पर क्लिक करने पर आपको “Menu Bar” से “Accessories” पर क्लिक करना है.
allprograms_menu_screen
4. “Accessories” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो “Menu Bar” खुलकर आती है उसमे से आपको “Paint” पर क्लिक करना है.
accessories_menu_screen_paint5. “Paint” पर क्लिक करने के बाद “MS Paint” आपके सामने Open हो जाएगा. और Paint Window आपके सामने होगी.

विधि 2.


1. सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें.
2. फिर आपको “Windows Search Box” में ‘Paint’ लिखना है.win_search_box
3. इसके बाद आप “Enter” बटन दबाएं और आपके सामने “MS Paint” open हो गया है.

विधि 3.


1. सबसे पहले “windows key + R” की-बोर्ड के माध्यम से दबाए
2. इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की window खुल कर आएगी.
run_screen
3. यह विंडॉज का ‘run box’ है इसके सर्च बॉक्स में आपको “mspaint” या ‘MSPAINT’ लिखना है. याद रखें की जैसे यहां ‘mspaint’ या ‘MSPAINT’ को लिखा गया है इसे हू-ब-हू लिखना है इसमे स्पेस नही देना है.
run_screen_paint
4. इसके बाद आप माउस से ‘ok’ पर क्लिक करें या फिर की-बोर्ड से “Enter” बटन दबाएं और आपके सामने “MS Paint” open हो जाएगा.

विधि 4.


यह विधि सबसे छोटी और आसान है. इसमे आपको सिर्फ एक क्लिक करना है और “MS Paint” आपके सामने खुल जाएगा. चलो इस विधि का अध्ययन करें-
1. अपने डेस्कटॉप पर “MS Paint” का आइकन खोजें.
2. जब आपको यह दिख जाए तो इस पर ‘Mouse’ को ले जाए तो आप देखेंगे कि इसे एक वर्ग ने घेर लिया है. अब इस आइकन पर अपने ‘Mouse’ की बांयी क्लिक को दो बार (double-click) जल्दी से दबाएंगे तो ‘MS paint’ खुल जाएगा.
3. यदि आपने ‘MS Paint’ को ‘Task Bar’ पर पिन किया हुआ है तो आप ‘MS Paint’ आइकन पर एक क्लिक कर ‘MS Paint’ open कर सकते है.

How to Install MS Paint


MS Paint को Computer में कैसे Install करते हैं?


कम्प्युटर में MS Paint कैसे Install करें?

MS Paint एक ऐसा प्रोग्राम है जो Windows के साथ Inbuilt होता है. इसलिए MS Paint को उपयोग करने के लिए इसे Install करने की आवश्यकता नही होती है. आप Windows को Install करते ही MS Paint को Open कर इसे उपयोग कर सकते है.
Micro Soft द्वारा MS Paint को Third Party Software के रूप में विकसित नही किया जाता है. MS Paint को Windows के साथ ही विकसित किया जाता है. इसलिए हमे इसे किसी बाहरी स्रोत से खरीदने की जरूरत नही पडती है. MS Paint तो Windows के साथ ही Install हो जाता है. आप Computer में MS Paint को हमारे इस Tutorial को पढकर खोज सकते है.

MS Paint के कितने Versions (संस्करण) हैं?

MS Paint के कितने Versions (संस्करण) हैं?

MS Paint के Versions की जानकारी

MS Paint एक साधारण Graphics/Drawing editor प्रोग्राम है. यह Windows के हर संस्करण (Versions) में उपलब्ध होता है. MS Paint का इतिहास भी Windows के जितना ही पुराना है. Microsoft द्वारा MS Paint को अलग से नही बनाया जाता है. इसलिए MS Paint के Versions भी Windows जितने नये ही होते है. जो Version आपकी Windows का होता है, लगभग वही Version MS Paint का भी होता है.
यदि आप Windows के Version से परिचित है, तो आप Paint के संस्करण का अंदाजा भी लगा सकते है. इसलिए इस Tutorial में हमने MS Paint के Current Version को जानने के बारे में बताया है. आप इस Tutorial को पढने के बाद आसानी से आपके कम्प्युटर में Paint के Current Version के बारे में जान पाऐंगे.

Microsoft MS Paint का वर्तमान Version जानने का तरीका

आप अपने Computer में MS Paint का वर्तमान Version जान सकते है. इसके लिए नीचे दिए निर्देशों को पढते जाए.
1. सबसे पहले तो MS Paint को Open करें. आप MS Paint को Open करने के लिए हमारी MS Paint को कैसे Open करें Tutorial को पढ सकते है.
2. इसके बाद आपको MS Paint के Paint Button पर क्लिक करना है.
3Paint Button से आपको About Paint पर क्लिक करना है.
4. About MS Paint पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की एक विंडो खुलकर सामने आएगी. जिसमे MS Paint का वर्तमान Version के बारे में लिखा होता है.

What is MS Paint


MS Paint क्या है और कैसे सीखें हिंदी में पूरी जानकारी


MS Paint एक साधारण ग्राफिक्स/ड्रॉविंग एडिटर है जो MS Windows के हर संस्करण में सम्मिलित होता है. MS Paint यूजर्स को साधारण Drawing/Painting करने की सुविधा देता है तथा कुछ फोटो एडिटिंग भी MS Paint में कि जा सकती है. इसे पेंट टूल भी कहते है.

यह टूल यूजर्स को ग्राफिक्स तथा पैंटिंग करने के लिए शेप्स, ब्रश, कलर टूल, क्रॉप टूल, सेलेक्ट टूल जैसे विभिन्न ग्राफिक्स टूल उपलब्ध करवाता है.
इस टूल के द्वारा बनाई गई ड्रॉविंग्स को आप .JPG, .PNG, .GIF तथा .BMP फॉर्मेट में सेव की जा सकती है. साथ में डिजिटल कैमरा से खींची गई फोटूओं को भी आप इम्पोर्ट करके एडिट कर सकते है.  
आपने ध्यान दिया हो तो MS Paint की विंडो कई भागों में विभाजित है. आइए हम MS Paint विंडो के इन भागो को क्रम से जानते है.

माइक्रोसॉफ्ट पेंट टूल की होम स्क्रीन का परिचय और उपलब्ध टूल्स के नाम – MS Paint Window Components Name in Hindi


MS Paint Home Screen with Tools Name

1. MS Paint Button

MS Paint Button पेंट टूल का एक प्रमुख भाग है. यह बटन Menu Bar में होता है. इस बटन में पेंट में बनने वाली ग्राफिक्स तथा पेंटिंग्स के लिए कई विकल्प दिए होते है. इन टूल्स की मदद से MS Paint में बनने वाले Documents को Save, Open, Print आदि कार्य किए जाते है. आप Paint Button के बारे में आगे के Tutorials में विस्तार से जानेंगे.

2. Quick Access Toolbar

Quick Access Toolbar पेंट टूल का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title Bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली कमांड्स को Add कर दिया जाता है और वे इसमे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से MS Paint में कार्य थोडी स्पीड से हो पाता है.

3. Title bar

Title bar माइक्रोसॉफ्ट पेंट विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर पेंट टूल मे बनाई गई फाइल के नाम को दिखाया जाता है.
जब तक फाइल को सेव नही किया जाएगा फाइल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Untitled” लिखा होता है. जैसे ही हम फाइल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Untitled” के स्थान पर फाइल नाम दिखाया जाता है.
Title Bar के दाएं कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन Minimize होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन Maximize/Minimize होता है. यह बटन विंडो की लम्बाई और चौड़ाई को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा Close बटन है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

4. Ribbon

Ribbon पेंट विंडो का एक और भाग है. यह Title Bar से नीचे होता है. इस लेख मे दिखाई गई MS Paint विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही Ribbon है. इस भाग में MS Paint Tabs (जो विकल्प Menu Bar में होते है) के विकल्पों को दिखाया जाता है.

5. Scroll bar

Scroll Bar Drawing Area के दो तरफ होती है. एक बार लम्बवत (Vertically) होती है, जो केनवास को ऊपर-नीचे सरकाने के लिए होती है तथा दूसरी बार आडी (Horizontally) होती है, यह केनवास को दाएं-बाएं सरकाने के लिए होती है.

6. Status bar

Status Bar Drawing Area के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार के नीचे दाएं कोने में “Zoom Level” नामक टूल होता है जिसकी सहायता से केनवास को Zoom In तथा Zoom Out किया जा सकता है.
और बाएं कोने में Drawing के Pixels को दिखाया जाता है तथा इसके आगे केनवास की चौड़ाई (Width) एवं लम्बाई (Height) को दिखाया जाता है.

7. Drawing Area or Canvas

Text Area इसे केनवास भी कहते है MS Paint का सबसे महत्वपूर्ण भाग है. और यह MS Paint विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे Drawing या Painting की जाती है.s of MS Paint Tool in Hindi

MS Paint Tool के 5 क्रेटिव उपयोग – 5 Creative Use

जाता है. खासकर छोटे बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने के दौरान उन्हे माउस से परिचित कराने के लिए यह टूल बहुत ही कारगार साबित हुआ है.
बच्चे ही क्यों किसी भी कम्प्यूटर स्टुडेंट्स को माउस चलाना सिखाने के लिए पेंट टूल से बढ़िया टूल विंडॉज पीसी में मौजूद नही हैं. यहां पर वह अपनी क्रेटिव दिखाने के साथ-साथ माउस का सही ढ़ंग से इस्तेमाल करना सीखा जाता है.
पेंट ड्रॉविंग बनाने के लिए माउस बटंस का ही उपयोग करना पड़ता है. इसलिए, इस टूल को प्राथमिकता दी जाती है.

#2 डिजिटल कैमरा से खींची गई फोटो एडिट करें

माइक्रोसॉफ्ट पेंट को साधारण ग्राफिक्स टूल बोलकर इसकी संभावनाओं का कम आकलन होता है. असल में इस टूल द्वारा आप डिजिटल कैमरा से खींची गई फोटूओं के साथ भी अपनी क्रेटिविटी दिखा सकते है.
क्योंकि, एम एस पेंट आपको पिक्चर इम्पोर्ट करने की सुविधा मुहैया कराता है. आप इन पिक्चर्स को इम्पोर्ट करके इनका कोलाज बना सकते है, इनके ऊपर ड्रॉविंग बना सकते है और टेक्स्ट भी जोड़ सकते है.