MS Paint में Picture को Select कैसे करें?
MS Paint में किसी Drawing/Shape/Image को Select करने का तरीका
आप किसी Paint Drawing के एक खास हिस्से (Parts) को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते है. अर्थात आप उसे (Drawing Part को) Move करना चाहते है. तो इसके लिए आप Cut या Paste का उपयोग करते है. ऐसा करने से पहले Drawing को Select करना पडता है. तब वह Drawing Cut/Paste हो पाती है. आपको किसी Drawing को Resize, Crop, Rotate करना है तो भी हमें उस Drawing को पहले Select करना पडता है.
MS Paint मे किसी शब्द या शब्द समूह या किसी Drawing, Shape आदि...