MS Paint Drawing को Desktop Background पर लगाने की पूरी जानकारीWindows Desktop Background को बदलना बहुत आसान है. आप Microsoft Windows के Desktop Background को कई तरीको से बदल सकते है. आप अपने फोटो को भी Desktop Background पर लगा सकते है. और ये कार्य आपने किया भी होगा? लेकिन, क्या आप जानते है? MS Paint की किसी भी Drawing को Desktop Background पर लगाया जा सकता है?जी हाँ! आप Paint Drawing को भी Desktop Background के रूप में भी उपयोग कर सकते है....