Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Quiz questions related computer science - 4


बढाईये अपने कंप्‍यूटर ज्ञान (Computer GK ) को हमारे साथ, जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी हैै। जाॅचिये अपनी अपनी कंप्‍यूटर योग्‍यता हमारे साथ, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए - हम लाये हैं आपके लिये Quiz questions related computer science-

मल्‍टीपल चॉइस कंप्यूटर साइंस क्विज - 4 





1. 1.3 इंच फ़्लॉपी डिस्क की भण्‍डारण क्षमता क्‍या होती है।

1 मेगाबाइट
1 गीगाबाइट 
1.44 मेगाबाइट
1.44 किलोबाइट 

2. कम्‍प्‍यूटर के पितामह किसे कहा जाता है। 

हर्मन होलेरिथ
ब्‍लेज पास्‍कल
जोसेफ जैक्‍यूर्ड
चार्ल्‍स बैबेज

3. भारत में सिलिकॉन वैली कहॉ है। 

मुम्‍बई
दिल्‍ली
कोलकाता
बंगलौर

4.  कम्‍प्‍यूटर में ऑकडों की गलती क्‍या कहलाती है।

चिप
बाइट
बग
बिट

5. कम्‍प्‍यूटर में किसी भी शब्‍द की लम्‍बाई का मात्रक क्‍या होता है।

बिट
बाइट
मीटर
सेमी

6. Y2K समस्‍या किसी क्षेत्र से सम्‍बन्धित थी।

नाभिकीय युद्ध
परमाणु संलयन
कम्‍प्‍यूटर डेट सिस्‍टम
भूकंप 

7. भारत का प्रथम कम्‍प्‍यूटरीक़त डाकघर कहॉ खुला था। 

कोलकाता
मुम्‍बई
नई दिल्‍ली
चेन्‍न्‍ई

8. इनमें से कौन सी इनपुट डिवाइस है।

माउस
कीबोर्ड
स्‍कैनर
उपरोक्‍त सभी

9. पोर्टल शब्‍द जुडा है। 

औषधि विज्ञान
भवन निर्माण कला
कम्‍प्‍यूटर वायरस
इंटरनेट 

10. एक बाइट बराबर है। 

6 बिट
8 बिट
7 बिट
5 बिट

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=

0 comments: