- इसमें आप नि शुल्क भाग ले सकते हो
- यहॉ प्रतिदिन 10 प्रश्न आपके सामने प्रस्तुत किये जायेगें
- जिनके 4 आप्शन दिये गये हैं, माउस की क्लिक कर आप उत्तरों पर टिक लगाते जाईये
- जब पूरी प्रश्नावली हल हो जाये तो आप अपने उत्तरों की जॉच कीजिये बटन पर क्लिक कीजिये
- प्रत्येक सही उत्तर के लिये आपको 10 अंक प्रदान किये जायेगे
- गलत के लिये शून्य अंक प्रदान किये जायेगें
- आप उत्तर दिये गये उत्तरों को उत्तरमाला से भी मिलान कर सकते हो।
- 30 अंक पर खराब स्कोर, 30 से 60 अंक पर सामान्य स्कोर, 60 से 90 अंक पर बहुत अच्छा और 90 से 100 अंक आने पर श्रेष्ठ स्कोर माना जायेगा।
1. कार्यकुशलता, आकार, रेट इत्यादि के हिसाब से कम्प्यूटर को कितनी पीढीयों में बॉटा गया है्।
दो
तीन
चार
पांच
2. कम्प्यूटर की क्या विशेषता होती है, जो इसे हमारी आवश्यकता बना रहा है।
तेज गति से काम करना
अचूक परिणाम देना
संग्रह क्षमता
उपरोक्त सभी
3.कम्प्यूटर द्वारा निर्देशों का पालन किस क्रम में किया जाता है।
इनपुट डाटा - प्रोसेस - आउटपुट
आउटपुट - प्रोसेस - इनपुट
प्रोसेस - इनपुट - आउटपुट
आउटपुट - इनपुट - प्रोसेस
4. कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहते हैं।
मदरबोर्ड
प्रोसेसर
रैम
हार्ड डिस्क
5. इनमें से कौन सी डिवाइस आउटपुट डिवाइस है।
कीबोर्ड
स्कैनर
माउस
प्रिन्टर
6. इनमें किस हार्डवेयर के बिना भी कम्प्यूटर को चलाया जा सकता है।
हार्ड डिस्क
रैम
मदरबोर्ड
डीवीडी रोम
7. यूएसबी की फुलफार्म क्या है।
यूनिवर्सल सीरीयल बस
यूनिवर्सल सीरीज बस
यूनिक सीरीयल बस
यूनिवर्सल सीरीयल बेस
8. कम्प्यूटर चलाने वाले व्यक्ति को क्या कहा जाता है।
आपरेटर
छात्र
यूजर
प्रोग्रामर
9. कम्प्यूटर की बाहरी ठोस/भौतिक संरचना क्या कहलाती है।
विण्डोज
हार्डवेयर
एलसीडी
सॉफ्टवेयर
10.इनमें से इनपुट डिवाइस कौन सी है।
स्पीकर
प्रिन्टर
मोनीटर
स्कैनर
आपने कुल अंक प्राप्त किये=
0 comments:
Post a Comment