1. कम्प्यूटर की जानकारी चुराने वाले को कहते हैं।
वायरस
बग
हैकर्स
यूजर
2. कम्प्यूटर में कोई भी एप्लीकेशन स्थापित करने की क्रिया कहलाती है।
डिलीट करना
कॉपी करना
इन्स्टाल करना
पेस्ट करना
3. नया ई-मेल आई0डी0 बनाने के लिये ......................करना होता है।
साइन इन
लॉग इन
लॉग आउट
साइन अप
4. कम्प्यूटर की पावर ऑफ होने के बाद भी कम्प्यूटर की घडी का टाइम नहीं बदलता है, जिसके कारण।
रैम
प्रोससर
मदरबोर्ड
सैल
5. साइबर सैल किसको पकडने के लिये बना है।
वायरस को
आतंकवादियों को
हैकर्स को
इन्टरनेट को
6. नकली सॉफ्टवेयर को इन्टरनेट पर बेचना किस अपराध की श्रेणी में आता है।
चोरी
धोकाधडी
साइबर अपराध
हैंकिग
7. जब इन्टरनेट से कोई फाइल अपने कम्प्यूटर में ली जाती है अर्थात कॉपी की जाती है तो वह प्रकिया क्या कहलाती है।
अपलोडिंग
डाउनलोडिंग
डाटा रिकवरी
डाटा शेयरिंग
8. रैम का पूरा नाम क्या है।
रैण्डम एसिस मैमोरी
रैण्डम एक्सिस मैमोरी
रैण्डम एडिस मैमोरी
रैण्डम एडवान्स मैमोरी
9.डीवीडी का पूरा अर्थ क्या है।
डिजिटल वीटा डिस्क
डिजिटल वीडियो डिस्क
डिजिट वीडियो डिस्क
डिजि वीटा डिस्क
10. किसी भी जगह का नक्शा प्राप्त करने के लिये गूगल की कौन सेवा का प्रयोग किया जाता है।
गूगल मैप
गूगल डिस्क
गूगल चित्र
गूगल खोज
आपने कुल अंक प्राप्त किये=
0 comments:
Post a Comment