1. माउस किस प्रकार की डिवाइस है
इनपुट
आउटपुट
प्रिटिंग
स्कैनिंग
2. माउस का क्या काम है
टाइप करना
की-बोर्ड की ही तरह कम्प्यूटर को आदेश देना यानि कमाण्ड देना
किसी भी चिञ को स्कैन करना
साउण्ड आउटपुट देना
3. एक साधारण माउस पर कितने बटन दिये गये होते हैं
दो
तीन
चार
पॉच
4. आज कल प्रचलन में कौन का माउस प्रयोग में लाया जा रहा है
आप्टीकल
रबड बॉल
राउण्ड
लेजर
5. माउस से किसी चिञ या किसी फाइल पर रोका जाता है तो वह
क्लिकिंग कहलाता है
पाइन्टिग कहलाता है
स्कैनिंग कहलाता है
सलैक्ट करना कहलाता है
6. डबल क्लिक से क्या होता है
कुछ नहीं
कोई भी फाइल सलैक्ट हो जाती है
फाइल को ओपन करने या प्रोग्राम को रन कराने के लिये प्रयोग किया जाता है
जब सिंगल क्लिक खराब हो जाये तो डबल क्लिक का प्रयोग किया जाता है
7. Dragging किसे कहते हैं
माउस को स्क्रीन पर घुमाने को
माउस के बॉये बटन को दबाकर माउस को खिसकाने को
डबल क्लिक करने को
माउस के खराब होने को
8. माउस की गतिविधियों को मानीटर पर किसके माध्यम से देखा जा सकता है
फोल्डर के माध्यम से
तीर के चिन्ह के माध्यम से
वालपेपर के माध्यम से
स्टार्ट बटन के माध्यम से
9. माउस का अविष्कार किसने किया था
बिल गेटस
अल्फ्रेड नोबल
डगलस कार्ल एंजेलबर्ट
कुंजीपैड
10. माउस व इंटरनेट के अविष्कारक का निधन कब हुआ
04 जुलाई 2013
05 जुलाई 2013
03 जुलाई 2013
02 जुलाई 2013
आपने कुल अंक प्राप्त किये=
0 comments:
Post a Comment