1. कीबोर्ड किस प्रकार की डिवाइस है
इनपुट
आउटपुट
प्रिटिंग
स्कैनिंग
2. एक स्टैण्डर्ड की बोर्ड पर कितनी कीज/बटन होते हैं
98-101
101-104
103-110
102-206
3. कीबोर्ड पर F1 से F12 तक कीज/बटन जो की होती हैं, उन्हें क्या कहते हैं
होम कीज
नम्बर पैड
फंग्शन कीज
कन्ट्रोल कीज
4. Caps Lock की से क्या होता है
कीबोर्ड द्वारा टाइप किये जाने वाले सभी अक्षर स्माल में टाइप होते हैं
कीबोर्ड द्वारा टाइप किये जाने वाले सभी अक्षर कैपीटल में टाइप होते हैं
कीबोर्ड द्वारा टाइप करने पर पहला अक्षर स्माल में टाइप होता है
कीबोर्ड द्वारा टाइप किये पर पहला अक्षर कैलीटल में टाइप होता है
5. Home की का क्या कार्य होता है
इसे दबाने से दॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है
कर्सर लाइन के अन्त में पहॅुच जाता है
एक नई लाइन बन जाती है
इसे दबाने से कर्सर लाइन के शुरू में पहॅुच जाता है
6. Num lock बटन को दबाने से क्या होता है
नम्बर पैड कार्य करने लगता है और निष्क्रिय होने पर ऐरो कीज की तरह कार्य करता है
कीबोर्ड लोक हो जाता है
कैपीटल टाइप करने के इसका प्रयोग किया जाता है
उपरोक्त सभी
7. Shift का क्या काम होता है
टाइपिंग करते समय स्पेस देने के काम आता है
एक नई लाइन बनाने के काम आता है
पीछे वाला अक्षर डिलीट होता है
Caps Lock के साथ प्रयोग करने पर स्मॉल अक्षर बनाता है और Caps Lock के बिना प्रयोग करने पर कैपीटल अक्षर बनाता है
8. Backspace दबाने से क्या होता है
दॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है
बॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है
पूरी लाइन मिट जाती है
कर्सर लाइन के अन्त में पहॅुच जाता है
9. कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं
संगणक
कुंजीपटल
संख्यात्मक की पैड
कुंजीपैड
10. डिलीट बटन दबाने पर क्या होता है
बॉयी ओर वाला अक्षर मिट जाता है
सभी सलैक्टेड अक्षर मिट जाते हैं
कोई भी सलैक्टेड फाइल मिट जाती है
उपरोक्त सभी
आपने कुल अंक प्राप्त किये=
0 comments:
Post a Comment