Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Friday, July 3, 2020

MS Word में एक डॉक्युमेंट को खोलना – Opening a Document in MS Word?

कम्प्युटर में पहले से सेव वर्ड फाईल कैसे खोले पूरी जानकारी हिंदी में


MS Word में Saved Documents या Files ख़ोलना बहुत आसान है. आप सिर्फ कुछ आसान से Steps को Follow करें और Word Files को आप Open कर लेंगे.

MS Word मे पहले से Save File को Open करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन Steps को पढकर MS Word मे किसी भी File को आसानी से Open कर पाएंगे. तो आइए MS Word में Files/Documents को Open करते है.


How to Open Saved Word File in Hindi?

  • Step: #1 – MS Word Open कीजिए
  • Step: #2 – Office Button पर क्लिक कीजिए
  • Step: #3 – अब Open पर क्लिक कीजिए
  • Step: #4 – इसके बाद फाईल ब्राउज कीजिए
  • Step: #5 – और Open पर क्लिक कर दें फाईल खुल गई है.

Step: #1

सबसे पहले MS Word को Open करिए.

Step: #2

MS Word को Open करने के बाद Office Button पर क्लिक कीजिए.

Step: #3

Office Button से आप Open पर क्लिक कीजिए.

MS Word Office Button
Click on Open

Step: #4

Open पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Open Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप जो भी file खोलना चाहते है, उसे चुन सकते है.

MS Word Open Dialog Box
Browse File and Open

Step: #5

जब आपको अपनी पसंद की File या Document मिल जाए. तो उसे Open करने के लिए उसके ऊपर Double Click करें. या फिर एक क्लिक कर उसे Select करके Open के बटन पर क्लिक कर दे. आपकी File Open हो जाएगी.

Step: #6

आप इस कार्य को Keyboard के द्वारा भी कर सकते है. इसके लिए बस की-बोर्ड से CTRL + O Key को दबाएं और 4 एवं 5 नम्बर की प्रक्रिया को दोहराए. इस तरह आप जल्दी से Word Documents/Files को Open कर सकते हैं.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS Word में पहले से Save Files को Open करने के बारे में बताया है. अब आप आसानी से MS Word में पहले से Save Files/Documents को Open कर सकते है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है.

0 comments: