Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Tuesday, June 16, 2020

what is remote desktop connection in Hindi - क्‍या होता है रिमोट डेस्कटॉप

आपने यह शब्‍द कई बार सुना होगा "रिमोट डेस्कटॉप"( remote desktop ) और कई बार मन में जिज्ञासा उठी होगी कि अाखिर क्‍या होता है "रिमोट डेस्कटॉप" ( remote desktop ) क्‍या यह कोई डिवाइस होती है या कोई सॉफ्टवेयर होता है और इसे किस काम में प्रयोग लाया जाता है। तो कीजिये अपनी जिज्ञासा को शान्‍त और जानिये रिमोट डेस्कटॉप ( remote desktop ) के बारे में - 

क्‍या होता है रिमोट डेस्कटॉप ?- Kya hota hai remote desktop ?

रिमोट डेस्कटॉप एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें इंटरनेट द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से दो कंप्‍यूटरों को अापस में कनेक्‍ट किया जा सकता है और स्क्रीन शेयर करायी जा सकती है अौर पूरे के पूरे कंप्‍यूटर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिये जो प्रक्रिया अपनायी जाती है वह रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन कहलाती है। इसका प्रयोग सॉफ्टवेयर संबधी समस्‍याओं को दूर से ही ठीक करने में किया जाता है। जैसे आपका लैपटॉप में सॉफ्टवेयर संबधी कोई समस्‍या है तो इंजिनियर कंपनी से ही आपके लैपटॉप को रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन बनाकर ठीक कर सकता है।

कहीं से भी कंट्रोल करें अपना कंप्यूटर - Kahin se bhi Control karin apna computer 

रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन के लिये इस्‍तेमाल में लाये जाने वाले कुछ प्रमुख सॉफ्टवेयर हैं जिसकी मदद से आप बडी आसानी से कहीं से भी अपना कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं। जिसमें टीम व्‍यूअरस्काइपक्रोम रिमोट डेस्कटॉपमाइक्रोसॉफ्ट नेटमीटिंग, जॉइन मी, स्क्रीनलेप, प्रमुख हैं। 
Remote Desktop Access Software, Remote Desktop Manager, Chrome Remote Desktop, Enabling Remote Desktop, How to use Remote Desktop

0 comments: