Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Wednesday, June 17, 2020

How to pin Windows 7 desktop icons in the Taskbar विण्‍डोज 7 में डेस्‍कटॉप के आइकन को टास्‍कबार में कैसे लगायें

विण्‍डोज 7 में एक बहुत ही अच्‍छा एक बहुत ही अच्‍छा फीचर दिया गया है, जिससे अपने किसी भी महत्‍वपूर्ण  प्रोग्राम या फाइल के डेस्‍कटॉप शार्टकट को अपने टास्‍कबार में पिन कर सकते हैं, जिसको आप बार-बार प्रयोग करते हैं, इससे वह आपके सामने ही रहता है, और यही से आप उसकी रीसेन्‍ट फाइलों को भी सीधे ही खोल सकते है, इन्‍टरनेट ब्राउजर की हिस्‍ट्री भी सीधे यही से खोल सकते हैं आइये जानते हैं कैसे -

जिस भी प्रोग्राम या फाइल के डेस्‍कटॉप शार्टकट या आइकन को टास्‍कबार में पिन करना है, उसे माउस से सलैक्‍ट करें और उठाकर टास्‍कबार में रख दें,  ऐसा करते ही यह आपके टास्‍कबार में पिन हो जायेगा, उदाहरण के लिये हमने Google Chrome के डेस्‍कटॉप शार्टकट को उठाकर टास्‍कबार में रखा है, अब ब्राउजर की हिस्‍ट्री देखने के लिये माउस से राइट क्लिक कीजिये आपको वहीं से ब्राउजर की हिस्‍ट्री हिस्‍ट्री दिखाई दे जायेगी। 

प्रोग्राम को टास्‍कबार से अनपिन करना -
अगर आपको पिन किया गया प्रोग्राम अनपिन करना है तो माउस से प्रोग्राम आइकन पर राइट क्लिक कीजिये और unpin this program from taskbar पर क्लिक कर दीजिये। 

0 comments: