Powered By Blogger

Featured Post

[what is soft copy and hard copy in hindi] क्‍या होती है सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी

आपने अक्‍सर कंम्‍यूटर जानने वालों से सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी जैसे यह शब्‍द जरूर सुने होगें और कई लोगों को इन दोनों शब्‍दों में कन्फ्यूजन भी...

Tuesday, June 16, 2020

what is difference between login and sign up लॉग इन और साइन अप क्या है

इंटरनेट पर जब कभी भी अाप नया ईमेल आईडी बनाने जाते हैं या पहले से बना ईमेल आईडी खोलने जानते हैं तो ये दो शब्‍द लॉग इन और साइन अप जरूर आपके सामने आते होगें। बहुत से लाेगों को इन दोनों को समझने में काफी परेशानी होती है, तो आईये जानते हैं कि क्‍या है लॉग इन और साइन अप - 


साइन अप 

अगर अापके पास इंटरनेट पर कोई खाता नहीं हैं जैसे जीमेल, फेसबुक आदि और आप नया खाता बनाने वाले फार्म में अपनी जानकारी भरते हैं जिसमें आप अपना नाम, ईमेल पता या फ़ोन नंबर, जन्मदिन और एक पासवर्ड डालते है यानि एक नये खाते के लिये आवेदन करते हैं तो इस प्रक्रिया को साइन अप कहते हैं। 

लॉग इन

अगर आपका पहले से एक इंटरनेट पर खाता है, तो अपना केवल अपना ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने खाते में प्रवेश करते हैं इस प्रकिया को लॉग इन कहते हैं। 

0 comments: